Rule Change From 1st April : 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। इस साल के वित्त वर्ष में हर साल की तरह इस बार भी कुछ बदलाव किए गए है, जो सीधे आज से लागू हो गए हैं,ये बदलाव आपके फाइनेंशियल हेल्थ से जुड़े हुए हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एलपीजी सिलेंडर के प्राइस और एनपीएस (NPS) समेत कई नियम बदले हैं। आइए जानते है आज से 6 बदले नियामों के बारें में जो आपके काम के है।
LPG गैस की कीमत
इस बार LPG के दामों में हर महीने की तरह ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ने कुछ कीमतों में बदलाव किया है। वैसे नया संशोधन घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नहीं लागू है, बल्कि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में किया गया है। यानी 1 अप्रैल 2024 से आपको दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 कर दी गई है। वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये में लोग खरीद सकते है। इसके अलावा मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये कम कर दिए है, अब वहां 1717.50 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में सिलेंडर के दाम 30.50 रुपये कम करके 1930 रुपये का दिया जा रहा है, पहले 1960 का मिल रहा था।
EPFO का नया नियम
1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में भी बदलाव हुआ है। EPFO के नए नियम के तहत ईपीएफ अकाउंट होल्डर जैसे ही अपनी जॉब बदलता है, उसके साथ ही उसका पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि अब नौकरी बदलते समय आपको खुद पीएफ बैलेंस से नए खाते में पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं, बल्कि ये ऑटोमैटिक ट्रांसफर होकर आपके खाते में आ जाएगा।
NPS का नियम
तीसरा बदलाव पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में किया है। दरअसल इस बार सिक्योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश किया गया है। इस सिस्टम को सभी पासवर्ड बेस NPS यूजर्स के लिए लागू किया गया है। इसके बारें 15 मार्च को PFRDA ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था।
FasTag केवाईसी
अगर आपको एक शहर से दूसरे शहर जाना है तो उसमें फास्टैग केवाईसी का अहम रोल होता है। इसके लिए आपको 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी अपडेट करना था। अगर आपने फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) को अपडेट नहीं कराया है तो आपको 1 अप्रैल से फास्टैग यूज करने में समस्या हो सकती है। बता दें कि NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।
बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन
इस बार बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन में भी बदलाव किया गया है। दरअसल इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए डिजिटलाइजेशन को मैनडेटरी कर दिया है। जो आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो गया है। इस निर्देश के तहत लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस सहित अलग-अलग केटेगरी की सभी इंश्योरेंस पॉलिसीज इलेक्ट्रॉनिक रूप में रिलीज की जाएंगी। साथ ही ई-इंश्योरेंस (E-insurance) में एक सिक्योर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जारिए इंश्योरेंस स्कीम्स को मैनेज किया जाएगा, जो ई-इंश्योरेंस अकाउंट (EIA) से जाना जाता है।
SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव
छठा और सबसे बड़ा बदलाव एसबीआई कार्ड (SBI Cards) में किया गया है। दरअसल 1 अप्रैल 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट का कलेक्शन बंद हो गया है। जिनमें SBI कार्ड एलीट, AURUM, SBI कार्ड पल्स, एलीट एडवांटेज, और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड को शामिल किया है। Rule Change From 1st April
31 मार्च से पहले करा लें Fastag KYC Update, नहीं तो होगा भारी नुकसान!
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें