Share Market Stocks : शेयर मार्केट में एक खबर सामने आई है जिसमें एक कंपनी के डिविडेंड को प्रमोटर्स ने छोड़ दिया है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी इस कंपनी के शेर रॉकेट बन जाएंगे और खूब प्रॉफिट देंगे। यह खबर बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड से जुड़ी हुई है। कहा जा रहा है कंपनी ने ही 2023 के लिए प्रमोटर ग्रुप और संबंधित संस्थाओं को डिविडेंड देने से मना कर दिया।
कंपनी ने प्रमोटर्स को डिविडेंड देने से किया मना
Dividend Stocks : शेयर बाजार में पिछले 2 साल से निवेशकों को बढ़िया रिटर्न देने वाली बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी ने प्रमोटर्स को डिविडेंड देने से मना किया। कंपनी ने फैसला खुद लिया है जबकि शेयर बाजार में भी इस बात की जानकारी खुद कंपनी द्वारा दी गई है।
विस्तार योजनाओं पर खेल रही है दांव
Share Market Stocks : BigBloc Cinstruction कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रमोटर ग्रुप और संबंधित संस्थाओं को डिविडेंड देने से मना कर दिया है। कंपनी अपने विस्तार योजनाओं पर ज्यादा बड़ा दांव खेल रही है, इसलिए प्रमोटर और संबंधित संस्थाओं को डिविडेंड नहीं देने का फैसला किया गया है। बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।
प्रमोटर की 60 फ़ीसदी से अधिक हिस्सेदारी
Share Market Stocks : कंपनी द्वारा कहा गया है कि, अब वह प्रमोटर्स और संबंधित संस्थाओं को डिविडेंड नहीं देगा। जबकि शेयर में निवेश करने वाले आम शेयरधारकों को एनुअल जनरल मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड दिया जा सकता है। बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन में प्रमोटर की 60 फ़ीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।
रिटर्न अपडेट
Share Market Stocks : बुधवार के कारोबार में बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयरों में 2.52 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी, और यह ₹162 के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। पिछले 5 दिन में बिग ब्लॉक के शेयर ने निवेशकों को 10 फ़ीसदी जबकि पिछले 6 महीने में 17 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।