Silicon Valley Bank : नजारा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को बताया कि उसकी अनुषंगी की दो अनुषंगी इकाइयों के अमेरिका के विफल हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) में कुल 64 करोड़ रुपये जमा थे। इसमें से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंक खातों में सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दिये गये हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एसवीबी के खातों में अब भी उसके चार करोड़ रुपये हैं। यह रकम गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिये है।
Silicon Valley Bank :
UP News : सर्जरी के दौरान पेट मे छूटी पट्टी, शिकायत दर्ज करायी
नजारा ने बताया कि दोनों कंपनियों- किडोपिया इंक और मीडियावर्क्ज इंक को एसवीबी में जमा पूरे 64 करोड़ रुपये तक बिना कोई बाधा के पहुंच दी गई थी। उसने कहा, ‘‘इस खाते में से 60 करोड़ रुपये अन्य बैंकों के खातों में स्थानांतरित कर दिए गए और बाकी के चार करोड़ रुपये गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिए एसवीबी खाते में रखे हैं।’’