क्या आप जानते हैं क्यों टला जेप्टो आईपीओ, जानें कब होगी लिस्टिंग?
Zepto अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई है और 2026 में अपना IPO लाने वाली है। यहां जानिए Zepto की फंडिंग, वैल्यूएशन, डार्क स्टोर नेटवर्क और Quick Commerce में Blinkit व Instamart से मुकाबले की पूरी जानकारी और Zepto IPO से निवेशकों को मिलने वाले फायदे और कंपनी की नई योजनाएं।

क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी Zepto ने अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा हासिल कर लिया है। इसका मतलब है कि Zepto Private Limited अब Zepto Limited बन चुकी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस बदलाव के लिए एक स्पेशल रिजॉल्यूशन मंजूर किया है। अब Zepto 2026 में अपना IPO (Initial Public Offering) लाने वाली है।
Zepto का IPO कब आएगा?
कंपनी अपने IPO के तहत लगभग 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। Zepto ने अपने IPO के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेएम फाइनेंशियल जैसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकों को मर्चेंट बैंकर के तौर पर चुना है। कंपनी जल्द ही SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा करेगी।
क्विक कॉमर्स में Zepto की स्थिति
Zepto की शुरुआत 2021 में हुई थी। कंपनी का मुकाबला मुख्य रूप से स्विगी के Instamart और एटरनल (Blinkit) से है। क्विक कॉमर्स सेक्टर में तेजी से फंडिंग और कैश की खपत बढ़ रही है। स्विगी नवंबर 2024 में लिस्ट हुई इसका IPO 11,327.43 करोड़ रुपये का था और 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। एटरनल (Blinkit) जुलाई 2021 में लिस्ट हुई इसका IPO 9,375 करोड़ रुपये का था और 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Zepto की वर्तमान फंडिंग और वैल्यूएशन
Zepto अब तक कुल 1.8 अरब डॉलर की फंडिंग जुटा चुकी है। कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 7 अरब डॉलर है। सितंबर 2025 तक Zepto के देशभर में 900 से ज्यादा डार्क स्टोर थे। ये स्टोर ग्राहकों को तेज और तुरंत डिलीवरी का भरोसा देते हैं।
क्यों बदल गया IPO प्लान?
Zepto पहले 2025 में लिस्ट होने की योजना बना रही थी लेकिन कंपनी ने इसे कुछ महीने के लिए आगे बढ़ा दिया। इसके बजाय कंपनी ने 45 करोड़ डॉलर की फंडिंग 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर जुटाई और अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट कर दिया। Zepto का IPO क्विक कॉमर्स सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी का तेजी से बढ़ता नेटवर्क, मजबूत फंडिंग और पब्लिक लिमिटेड बनना इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है। अगर आप शेयर मार्केट में क्विक कॉमर्स सेक्टर में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो Zepto की लिस्टिंग पर नजर रखना बेहद जरूरी है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी Zepto ने अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा हासिल कर लिया है। इसका मतलब है कि Zepto Private Limited अब Zepto Limited बन चुकी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस बदलाव के लिए एक स्पेशल रिजॉल्यूशन मंजूर किया है। अब Zepto 2026 में अपना IPO (Initial Public Offering) लाने वाली है।
Zepto का IPO कब आएगा?
कंपनी अपने IPO के तहत लगभग 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। Zepto ने अपने IPO के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेएम फाइनेंशियल जैसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकों को मर्चेंट बैंकर के तौर पर चुना है। कंपनी जल्द ही SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा करेगी।
क्विक कॉमर्स में Zepto की स्थिति
Zepto की शुरुआत 2021 में हुई थी। कंपनी का मुकाबला मुख्य रूप से स्विगी के Instamart और एटरनल (Blinkit) से है। क्विक कॉमर्स सेक्टर में तेजी से फंडिंग और कैश की खपत बढ़ रही है। स्विगी नवंबर 2024 में लिस्ट हुई इसका IPO 11,327.43 करोड़ रुपये का था और 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। एटरनल (Blinkit) जुलाई 2021 में लिस्ट हुई इसका IPO 9,375 करोड़ रुपये का था और 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Zepto की वर्तमान फंडिंग और वैल्यूएशन
Zepto अब तक कुल 1.8 अरब डॉलर की फंडिंग जुटा चुकी है। कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 7 अरब डॉलर है। सितंबर 2025 तक Zepto के देशभर में 900 से ज्यादा डार्क स्टोर थे। ये स्टोर ग्राहकों को तेज और तुरंत डिलीवरी का भरोसा देते हैं।
क्यों बदल गया IPO प्लान?
Zepto पहले 2025 में लिस्ट होने की योजना बना रही थी लेकिन कंपनी ने इसे कुछ महीने के लिए आगे बढ़ा दिया। इसके बजाय कंपनी ने 45 करोड़ डॉलर की फंडिंग 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर जुटाई और अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट कर दिया। Zepto का IPO क्विक कॉमर्स सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी का तेजी से बढ़ता नेटवर्क, मजबूत फंडिंग और पब्लिक लिमिटेड बनना इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है। अगर आप शेयर मार्केट में क्विक कॉमर्स सेक्टर में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो Zepto की लिस्टिंग पर नजर रखना बेहद जरूरी है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)












