Wednesday, 11 December 2024

Stock Market: शेयर बाजार ने शुरुआत में पकड़ी रफ्तार, निफ्टी ने लगाई 230 अंकों की छलांग

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत को लेकर  शुरुआत को लेकर देखा जाए तो आज मजबूती करने के…

Stock Market: शेयर बाजार ने शुरुआत में पकड़ी रफ्तार, निफ्टी ने लगाई 230 अंकों की छलांग

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत को लेकर  शुरुआत को लेकर देखा जाए तो आज मजबूती करने के साथ हो चुकी है। गुरुवार यानी आज बीएसई का 30 स्टॉक्स देखा जाए तो प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 230 अंकों की बढ़त करने के बाद 59315 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत बात करें तो हरे निशान पर हो गई थी।

शुरुआत के दौरान (Stock Market) सेंसेक्स 281 अंकों का लाभ करने के साथ 59366 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी 82 अंकों के फायदे करने के बाद 17687 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, दिविस लैब, यूपीएल तो टॉप लूजर में अपोलो हास्पिटल, आयशर मोटर्स, सिप्ला, एशियन पेंट्स और मारुति शामिल हो चुका है।

घरेलू शेयर बाजार में देखा जाए तो उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स में बुधवार के समय 54.13 अंक की तेज़ी होना शुरू हो गई थी। वैश्विक बाजारों में नरमी के साथ देखा जाए तो असर घरेलू बाजार देखने को मिला है। तीस शेयरों वाला आधारित सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 फीसद की बढ़त करने के बाद 59,085.43 अंक पर बंद होकर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान देखा जाए तो यह ऊंचे में 59,170.87 अंत तक पहुंच गया है और नीचे में 58,760.09 के आखिर तक आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी देखा जाए तो 27.45 अंक यानी 0.16 फीसद की उछाल के साथ 17,604.95 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।

न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) वाले शेयर्स में आज लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप द्वारा हिस्सेदारी के ऐलान के साथ से ही यह स्टॉक काफी तेजी से ऊपर पहुंच गया है।

Related Post