Site icon चेतना मंच

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में हो सकता है उछाल, यहाँ चेक करें नए रेट

Fuel Price

(Fuel Price) Source: DNA India

नई दिल्ली: भारत में पेट्रोल-डीजल (Fuel Price) के दाम में उछाल हो सकती है। रुस-यूक्रेन (Russian-Ukraine) के युद्ध की वजह से तेल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। एक ओर जहां, चार महीनों में देखा जाए तो पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अभी की बात करें जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते तेल 15 रुपये प्रति लीटर तक महंगा होने जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (Fuel Price) में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वैसे ही क्रूड ऑयल 130 डॉलर तक पहुंचने जा रहा है। दिन के कारोबार में देखा जाए तो ये दोबारा 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने जा रहा है। मंगलवार की सुबह 0.8 फीसदी उछाल के साथ 124.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार जारी है।

सोमवार को घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखा जाए तो मजबूत हाजिर मांग से सोमवार को कच्चे तेल का वायदा भाव को देखा जाए तो 1,005 रुपये की बढ़त के बाद 9,585 रुपये प्रति बैरल पर पहुंचने जा रहा है।

अगर देश की बात करें तो अलग-अलग शहरों में तेल के दामों पर देखा जाए तो तो सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है। देश के बहुत सारे शहर मौजूद है, जहां पहले ही पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर तक पहुंच रहा है।

पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41, डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98, डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67, डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर, डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51, डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23, डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58, डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल- 106.48 रुपये, डीजल- 91.63 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23, डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल- 107.02 रुपये, डीजल- 90.66 रुपये प्रति लीटर

देश में देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार (International Price) के दामों के अनुसार हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होने जा रहे हैं। ये नए दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे लागू होना शुरु हो जाते हैं। घर बैठे ईंधन की कीमत का पता लगाया जा सकता है। कीमत जानने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के मुताबिक मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजने की जरुरत है।

Exit mobile version