Saturday, 21 December 2024

Stock Market: इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ हुआ कारोबार, इन शेयर्स में हुई बढ़त

सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 684.64 अंकों (1.20 फीसदी) की तेजी (Stock Market) करने के बाद 57,919.97 पर बंद हो…

Stock Market: इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ हुआ कारोबार, इन शेयर्स में हुई बढ़त

सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 684.64 अंकों (1.20 फीसदी) की तेजी (Stock Market) करने के बाद 57,919.97 पर बंद हो चुका है। निफ्टी 50 में 171.40 अंकों (1.01 फीसदी) का उछाल हो गई है और यह 17,185.70 पर पहुंचकर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी में 681.60 अंकों (1.76 फीसदी) की तेजी रही और इसकी क्लोजिंग 39,305.60 पर हो गई थी।

बाजार के आखरी दिन (Stock Market) बढ़त से काफी सहायता मिली है। जानकारी के मुताबिक Nifty 0.74% गिरकर 17185.7 पर बंद हो गया था। तो वहीं Sensex 0.47% की गिरावट के साथ 57919.97 के आंकड़े पर पहुंच कर बंद हुआ।

इन शेयर्स में हुई उछाल

सेंसेक्स ने हफ्ते के शुरुआत के दिनों में छलांग लगाई थी। सेंसेक्स 684 अंक उछाल हुई थी। मुनाफे वाले शेयर्स में Infosys, HDFC Bank, HDFC , UPL,HCL, Tech मौजूद है। वहीं निवेशकों को भी काफी फायदा हो चुका है।

इन शेयर्स में हुई गिरावट

नुकसान वाले शेयर्स में ONGC, M&M, JSW Steel, Hindalco, Bajaj Auto शामिल है। इन शेयर्स की वजह से निफ्टी को नुकसान होना शुरू हो गया है।

सेंसेक्स के इन शेयर्स में हुई बढ़त

सेंसेक्स में कुछ ऐसे शेयर्स मौजूद है जिसमें खूब बढ़त देखने को मिली है। इस सूची में निट टेक्नो, एचडीएफसी, एडलाविस कैप, एंजल ब्रोकिंग और वीएसटी इंडस शामिल  है। वहीं इसकी वजह से निवेशकों को काफी बढ़त देखने को मिली है।

इन स्टॉक में हुआ नुकसान

वहीं रेमंड, अदानी पॉवर, अदानी विलमार, नेशनल एलयू, सनफार्मा गैस और शेल्फर इंडिया लिमिटेड के शेयर में गिरावट हुई है। वहीं कुछ शेयर्स में बढ़त से बाजार में निवेशकों को फायदा हुआ है।

Related Post