Thursday, 19 December 2024

धमाकेदार फीचर्स के साथ Vivo T1 और Vivo T1x पावरफुल स्मार्टफोन हुआ लाॅन्च

देश की जानी माना कंपनी विवो (Vivo) ने आज स्मार्टफोन Vivo T1 और Vivo T1x को लॉन्च कर दिया है।…

धमाकेदार फीचर्स के साथ  Vivo T1 और Vivo T1x पावरफुल स्मार्टफोन हुआ लाॅन्च

देश की जानी माना कंपनी विवो (Vivo) ने आज स्मार्टफोन Vivo T1 और Vivo T1x को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है और इनमें 256GB स्टोरेज क्षमता दी जाएगी। Vivo T1 में यूजर्स को ड्यूल रियर कैमरा (5G Smartphone in India) सेटअप दिया जा रहा है, जबकि Vivo T1x में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा (Vivo Smartphone) मिलता है। जिससे आप शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस का लुत्फ उठा सकते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी क्षमता के साथ उपलब्ध है जिसकी मदद से यूजर स्मूथ अनुभव ले सकते हैं।

Vivo T1 के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत कम ही रखी गई है। इसकी कीमत 25,800 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज (Storage) मॉडल लगभग 28,100 रुपये मेें मिल रहा है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल 30,400 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Vivo T1 और Vivo T1x के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T1 स्मार्टफोन एंड्राइड (Android) 11 ओएस पर आधारित किया गया है और इसमें ड्यूल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है।

यह फोन Qualcomm (Snapdragon) 778G प्रोसेसर पर काम कर रहा है और पावर बैकअप के लिए इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसका मेन सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2MP का मैक्रो शूटर मिलता है। फोन में 16MP का का फ्रंट कैमरा दिया है।

Vivo T1x स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी (MediaTek Dimensity) 900 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले (Display) उपलब्ध है। जो कि 1,080×2,408 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन (Resolution) के साथ मिलता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Related Post