Thursday, 2 January 2025

Banda News: कटीले तार से गला कसा…फिर पेड़ से लटकाया, किसान को दी खौफनाक मौत

  Banda News: बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्रमें जमीन के विवाद में किसान की कटीले तार से गला कसकर…

Banda News: कटीले तार से गला कसा…फिर पेड़ से लटकाया, किसान को दी खौफनाक मौत

 

Banda News: बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्रमें जमीन के विवाद में किसान की कटीले तार से गला कसकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका शव बबूल के पेड़ से लटका दिया गया। मृतक के पुत्र ने पिता-पुत्रों समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनास्थल का एसपी, फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया।

Banda News:  चल रहा था जमीन का विवाद

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र संदीप निषाद ने बताया कि रात में पिता को घर में छोड़कर अपनी पत्नी सविता के साथ सिद्धबाबा हार वाले खेत में गेहूं कटाई के लिए गया था। सुबह ग्रामीणों ने उसे फोन पर जानकारी दी कि उसके पिता का शव फंदे से लटका है। पुत्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता की कटीले तार से गला कसकर हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। संदीप के मुताबिक पिता का कलुवा डेरा (हमीरपुर) के रामसजीवन निषाद, उसके पुत्रों जयबहादुर व सुनील निषाद और उनके सहयोगी खैरी गांव निवासी रामनरेश निषाद से जमीन का विवाद चल रहा है।

एसपी बोले, प्रथम दृष्टया संदिग्ध हालात में मौत

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी, जसपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदिग्ध हालात में मौत है। जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव के मजरा खैरी में किसान जीतू निषाद (50) का शव गांव के बाहर तालाब के पास भगवानदीन के खेत की मेड़ पर लगे बबूल के पेड़ से कटीले तार और साफी से लटका पाया गया है। मृतक के दो पुत्री एक पुत्र है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

पिता-पुत्रों समेत चार पर हत्या की रिपोर्ट

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सरोज ने बताया पुत्र की तहरीर पर पिता-पुत्रों समेत चार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुत्र ने हत्या की बात कही है। घटना की जांच की जा रही है। मृतक के पुत्र संदीप निषाद के अनुसार पिता को हत्यारोपियों ने दो बार जान से मारने की धमकी दी थी। रुपयों के लेनदेन में आरोपियों ने हत्या की है।

Banda News:  2019 में बेची थी 12 बिस्वा जमीन

पुत्र संदीप निषाद ने बताया कि पिता के नाम पांच बीघा जमीन थी। मां सुनैना की 22 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद वर्ष 2017-18 में गांव के जयराज पाल को डेढ़ बीघा जमीन बेची थी। इसका दाखिल खारिज नहीं हो पाया था। इसके बाद वर्ष 2019 में रामसजीवन निषाद को 12 बिस्वा जमीन बेची थी। इसमें 72 हजार रुपये शेष रह गया था। रामसजीवन ने कहा था कि दाखिल खारिज होने के बाद शेष पैसा दिया जाएगा।

पुलिस बोली- जल्द किया जाएगा खुलासा

पुत्र संदीप निषाद ने बताया कि जनवरी 2023 में जब दाखिल खारिज कराने के बाद पिता ने रामसजीवन से 16 फरवरी को पैसा मांगा, तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि तुम्हारा कोई पैसा नहीं है। इसके बाद 9 अप्रैल 2023 को रामसजीवन ने फिर धमकी दी थी। इसी के चलते उन्होंने उसके पिता की हत्या की है।

Land Scam : तीन राज्यों में ईडी के छापे, आईएएस अधिकारी भी लपेटे में

Related Post