Wednesday, 8 May 2024

Land Scam : तीन राज्यों में ईडी के छापे, आईएएस अधिकारी भी लपेटे में

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन हड़पने के एक मामले में धन शोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार सुबह…

Land Scam : तीन राज्यों में ईडी के छापे, आईएएस अधिकारी भी लपेटे में

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन हड़पने के एक मामले में धन शोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार सुबह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी का परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Delhi Crime : बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, बहू ने रची साजिश, जानिये हैरतअंगेज दास्तान

Land Scam

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर छापे

सूत्रों ने बताया कि तीनों राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। इनमें झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के परिसर भी शामिल हैं। रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

Land Scam

Corona Update : कदम दर कदम बढ़ रहा कोरोना, 10158 नए मामले सामने आए

पीएमएलए के तहत की जा रही कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, कुछ निजी व्यक्तियों और राज्य सरकार के कुछ अन्य अधिकारियों से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post