Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां भगवान से भी बड़ा दर्जा प्राप्त एक गुरू जी (अध्यापक) ने एक मासूम छात्रा (बच्ची) की पीट-पीटकर आंख फोड़ डाली है। मासूम बच्ची की हैंड राइटिंग खराब होने पर टीचर इतना आग बबूला हुआ कि बच्ची की डंडे से पिटाई कर दी। टीचर की पिटाई से बच्ची की आंख पर गंभीर चोट आई है। छात्रा के पिता की शिकायत पर थाना कासना पुलिस ने अरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
मूलरूप से हाथरस के रहने वाले सोहनपाल अपने परिवार सहित कासना कस्बे में रहते हैं। उनके तीन बच्चे गुर्जर कालोनी स्थित रॉयल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार को स्कूल की छुटटी होने के बाद उनकी (11 वर्षीय) पुत्री बदहवास स्थिति में घर पहुंची। बच्ची के चेहरे पर चोंट के निशान थे और उसकी आंख सूजी हुई थी। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके टीचर अमित कुमार कटियार निवासी कानपुर ने उसे डंडे से बुरी तरह मारा है। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो अमित कुमार ने कहा कि बच्ची की हैंड राइटिंग खराब है। कई बार कहने के बाद भी बच्ची की हैंड राइटिंग में सुधार नहीं हुआ था। इस बात को लेकर परिजनों की टीचर अमित कुमार कटियार से काफी बहस हुई। इस दौरान किसी ने बच्ची का वीडियो वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद थाना कासना पुलिस हरकत में आई और बच्ची के परिजनों से संपर्क साधा। बच्ची के पिता सोहनलाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी टीचर अमित कुमार कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित कुमार कटियार रॉयल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के मालिक सुमित कटियार का सगा भाई बताया जा रहा है। पुलिस स्कूल के मालिक को भी तलाश कर रही है। दोनों भाई कानपुर के रहने वाले हैं।