Friday, 27 December 2024

Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला, भारत को 5 विकेट से हराया

Ind Vs SA: टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 के जरुरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट…

Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला, भारत को 5 विकेट से हराया

Ind Vs SA: टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 के जरुरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया है। रविवार को खेल गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीत लियाऔर पहले बैटिंग का फैसला किया था। हमारे बैटर्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 133 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की शानदार पारी खेली थी।

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल करने में कामयाब हुए थे। एडम मार्करम और डेविड मिलर ने हाफ सेंचुरी बना दिया था। टी-20 वर्ल्ड कप में 2009 के बाद पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराकर मैच जीत लिया है।

अफ्रीकी टीम एक वक्त 24 रन पर 3 विकेट हो गए थे। यहां से भारत की खराब फील्डिंग के साथ मार्करम का कैच छोड़ दिया। मार्करम और मिलर ने टीम को संभाल लिया था। भारतीय फील्डर्स ने रन आउट के 3 मौके खो दिया था। इसके अलावा विराट कोहली ने मार्करम का एक आसान कैच भी छोड़ दिया था।

डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए मैच जिताऊ पारी खेलकर मैच फिनिश किया। उन्होंने 46 बॉल पर 59 रन की शानदार पारी खेली। मार्करम ने 41 गेंद पर 52 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 40 बॉल में 68 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। 29 रन देकर 4 विकेट लेने वाले लुंगी एनगिडी को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया है।

Related Post