Wednesday, 4 December 2024

Gujrat hospital murder news : अहमदाबाद के निजी अस्पताल में मिला एक माँ और बेटी का शव, हत्या कर शव को छुपाने की आशंका

अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल से एक के बाद एक दो महिलाओं के शव प्राप्त होने से अस्पताल एवं प्रशासन…

Gujrat hospital murder news : अहमदाबाद के निजी अस्पताल में मिला एक माँ और बेटी का शव, हत्या कर शव को छुपाने की आशंका

अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल से एक के बाद एक दो महिलाओं के शव प्राप्त होने से अस्पताल एवं प्रशासन के बीच Gujrat hospital murder news ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों शव माँ और बेटी के हैं। अस्पताल में मृत शरीर की बदबू आने की शिकायत की गयी थी जिसके बाद जाँच करने पर माँ का शव बेड के नीचे से एक शव प्राप्त हुआ है वहीं दूसरा यानि बेटी का शव अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की अलमारी से मिला है।

जानिये विस्तार से Gujrat hospital murder news के बारे में

अहमदाबाद के कागड़ापीठ थाने के अंतर्गत आने वाले स्थान भुलाभाई पार्क के पास एक निजी अस्पताल स्थित है जहाँ पर दो महिलाओं का शव मिला। बताया जा रहा है कि दोनों माँ बेटी अस्पताल में अपना इलाज़ करवाने आयी हुईं थीं। घटना (Gujrat hospital murder news) के मुताबिक जब अस्पताल के कर्मियों ने ऑपरेशन थिएटर की अलमारी को खोला तो वे दंग रह गए क्योंकि वहाँ लगभग 30 वर्ष की एक महिला का शव रखा हुआ था। इसके बाद बाकी जगह भी तलाश की गयी तो अस्पताल के बेड के नीचे से एक और शव मिला जो 30वर्षीय महिला की माँ का बताया जा रहा है। शव मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी।

घटना ( Gujrat hospital murder news) की जानकारी देते हुए एसीपी मिलाप पटेल ने बताया कि अस्पताल कर्मियों को छानबीन के दौरान ये शव प्राप्त हुए। इस मामले को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों महिलाओं का मर्डर करके शव को अस्पताल परिसर में ही छिपा दिया गया। घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है और संदेह के आधार पर मनसुख नाम के व्यक्ति को गिरफ्त में भी लिया गया है।

vintage car show : गुजरात के वडोदरा में छह से आठ जनवरी तक विंटेज कार शो का आयोजन होगा

Related Post