Monday, 2 December 2024

Noida News : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छोटा हाथी चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Noida News : नोएडा । एक्सीडेंट के बाद पुलिस कार्रवाई व ई-चालान (E-Invoice) से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट…

Noida News : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छोटा हाथी चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Noida News : नोएडा । एक्सीडेंट के बाद पुलिस कार्रवाई व ई-चालान (E-Invoice) से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट (Fake Number Plate) लगाकर छोटे हाथी (टेंपो) को सडक़ों पर बेखौफ दौड़ा रहे गिरोह का थाना सेक्टर 63 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर फर्जी नंबर प्लेट लगे पांच छोटे हाथी (टेंपो) जब्त किए हैं।

Noida News

थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि पुलिस ने छीजारसी स्थित एसजेएम हॉस्पिटल (SJM Hospital) के पास एक छोटे हाथी टेंपो को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब ऐप पर टेंपो का नंबर डाला तो पता चला कि उस पर लगी नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन की है। इसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक नीरज कुमार पुत्र प्रेमचंद को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उक्त टेंपो पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। उसके चार अन्य टेंपो पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई हैं। इसके बाद पुलिस ने दीपू पुत्र राजेश, इकरार पुत्र सलीम, जावेद पुत्र अब्दुल, इसाक पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर चारों टेंपो सीज किए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सभी टेंपो पर फर्जी नंबर प्लेट पुलिस को धोखा देने के उद्देश्य से लगाई गई है। अगर किसी टेंपो का एक्सीडेंट हो जाता तो वह फर्जी नंबर प्लेट की वजह से पकड़ में नहीं आता था। इसके अलावा नो एंट्री में अगर कोई चालान हो जाए तो फर्जी नंबर प्लेट लगा होने की वजह से उनकी गाड़ी का चालान नहीं होता था। इनके पास से फर्जी नो एंट्री परमिशन भी मिली।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो ने कबूल किया है कि वह फर्जी नो एंट्री पास दिल्ली पुलिस की साइट डीटीपी एनडीपी से स्कैन कर निकालते हैं। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी नम्बर प्लेटें व फर्जी एंट्री पास बरामद हुए हैं।

Noida News : सेल्टोस कार ने वैगनआर कार में मारी टक्कर, 1 की मौत

Threat to Nitin : नितिन गडकरी को धमकी, गहनता से जांच करेंगे:मुख्यमंत्री

Related Post