नोएडा। जेवर थाने के बाहर अर्टिगा कार में दरोगा की कैप लगाकर रील बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस अर्टिगा कार में बैठकर युवक ने रील बनाई थी उसे भी पुलिस ने जब्त किया है। गत दिनों निकाय चुनाव के दौरान आरोपी की गाड़ी कलस्टर मोबाइल के तहत पुलिसकर्मियों को लाने ले जाने के लिए लगी थी।
Noida News
Noida News : दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में एक युवक कार के भीतर बैठकर दरोगा की कैप लगाए हुए दिख रहा था। वायरल वीडियो जेवर थाने के बाहर बनाई गई थी और इसमें थाने का बोर्ड साफ दिख रहा था। वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो आरोपी युवक की पहचान सैदपुर थाना बीबीनगर बुलंदशहर निवासी विपिन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News
Pakistan News: पाकिस्तान में दो जनजातीय गुटों के बीच झड़प में 15 लोगों की मौत
चुनाव ड्यूटी के दौरान किया था दरोगा के कैप का इस्तेमाल
थाना प्रभारी ने बताया कि विपिन कुमार वर्तमान में बीटा-2 सेक्टर में रह रहा है। वह अर्टिगा कार किराये पर चलाता है। गत 11 मई को हुए नगर निकाय चुनाव में उसकी अर्टिगा कार कलस्टर मोबाइल के तौर पर पुलिसकर्मियों को लाने ले जाने के लिए लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान कार में बैठे दरोगा अपनी कैप को गाड़ी में ही छोड़कर मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के लिए चले गए थे। इस दौरान विपिन कुमार ने उनके कैप पहनकर वीडियो बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था।
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।