Thursday, 2 January 2025

सरकारी चिकित्‍सक ने फंदे पर लटककर खुदकुशी की

Uttar Pradesh News भदोही। जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक सरकारी चिकित्सक ने कथित तौर पर घर में…

सरकारी चिकित्‍सक ने फंदे पर लटककर खुदकुशी की

Uttar Pradesh News भदोही। जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक सरकारी चिकित्सक ने कथित तौर पर घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के खड़हट्टी मोहाल निवासी डॉक्टर गौरव अग्रवाल (42) मिर्जापुर जिले के पड़री के सरकारी अस्पताल में दन्त रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे।

पत्नी की साड़ी से गले में फंदा लगाया

भदोही पुलिस के जिला सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार राय ने बताया कि गौरव अग्रवाल हर रोज की तरह मिर्जापुर से शुक्रवार रात घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी की साड़ी से गले में फंदा लगा लिया। संदेह होने पर परिजन जब दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो उन्होंने गौरव अग्रवाल को छत से फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Uttar Pradesh News

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष कुमार चक ने बताया कि शनिवार को डॉक्टर गौरव अग्रवाल का पोस्टमार्टम किया जाएगा। राय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post