कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले, इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी पर एक महिला ने शादी का वादा कर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
West Bengal
नोएडा, दिल्ली के बॉर्डर पर स्कूटी की डिग्गी में 85 लाख रुपये देखकर भौचक्की रह गई पुलिस
विधायक ने महिला को अपने कार्यालय में गलत तरीके से रोका
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने विधायक के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले बीबी गांगुली स्ट्रीट स्थित अपने कार्यालय में उसे गलत तरीके से रोककर रखा और शादी का वादा करके उसके साथ यौन संबंध बनाए। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी बॉवबाजार थाने में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि विधायक पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
West Bengal
बड़ी खबर : सरकारी खजाने में सेंध लगने पर नोएडा से लेकर लखनऊ तक हड़कंप, 200 करोड़ का मामला
भांगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं सिद्दीकी
अधिकारी ने बताया कि हमने एक महिला से मिली शिकायत के आधार पर सिद्दीकी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। सिद्दीकी दक्षिण 24 परगना के भांगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां राज्य में ग्रामीण चुनावों से पहले हिंसा हुई है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#westbengal #westbengalcrime #isfmla #rape