घर में बुजुर्गों का कैसे रखें ख्याल, अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

फोटो 10
Elder care tips
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:47 PM
bookmark
Elder care tips : उम्र के आखरी पड़ाव में जब व्यक्ति बिल्कुल अकेला हो जाता है तो उसे सबके प्यार और देखभाल की आवश्यकता होती है। बुजुर्गों की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं हमारा फर्ज भी है। हमें अपने से बड़े लोगों और बुजुर्गों का ख्याल रखना चाहिये इसके लिये जरूरी है उनकी देखभाल के लिए सबसे जरूरी है कि आप उनसे प्यार करें, उनका सम्मान करें। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे स्वाभाव में बदलाव होना स्वाभाविक है। इसके साथ उनके व्यवहार में भी काफी परिवर्तन हो जाते हैं। वे छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाते हैं और थोड़े चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि उन पर कोई ध्यान नहीं देता है या फिर उनकी कोई अहमियत नहीं है। उन पर गुस्सा करने की बजाय उनसे प्यार से डील करें। इसके लिये हम आपको यहा कुछ छोटी-छोटी बातें बताने जा रहे हैं जिनको ध्यान में रख कर आप उनको खुश रख सकते हैं और उनका ध्यान भी रख सकते हैं।

उनको उनकी अहमियत का अहसास करायें

बुजुर्गो को बदलते समय में उन्हें यह एहसास कराने की जरूरत होती है कि वे हमारे लिए कितने खास हैं। जब बुजुर्गों को अहमियत दी जाती है तो पारिवारिक और सामाजिक संगठन मजबूत होता है। रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं और समाज का ढांचा चरमराने से बचता है। किसी भी कारण वश यदि आप उनसे दूर रहते हैं तो कुछ समय के लिये छुट्टियां बिताने उनके पास जरूर जाएं। इससे घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है।

सुरक्षा का रखें ध्यान

आजकल बदलते परिवेश मे घर हो या बाहर बुजुर्गों के साथ हिंसा हो रही है। बाजार मे कई ऐसे गैजेट्स और उपकरण मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप उनकी सुरक्षा का ख्याल रख सकते हैं। घर में सीसीटीवी और अगर वो बाहर जा रहे हैं तो जीपीएस ट्रैकर से उनकी गतिविधि पर नजर रखें।

परेशानी मे उनसे परामर्श या सलाह लें

आजकल का युवा वर्ग सोचता है कि यदि वह अपनी प्रॉब्लम बड़ों को बताएंगे तो वह परेशान हो जायेंगे। लेकिन सच्चाई इससे अलग है अगर आप अपनी परेशानी अपने घर के बड़ों से शेयर करेंगे तो एक तो उनके तजुर्बे से आपको मदद मिलेगी। इसके साथ उनको अहसास होगा की उनकी राय आपके लिये कितनी जरूरी है। वसीयत, पावर ऑफ अटार्नी समेत ऐसे कई कानूनी मामलों में आप माता-पिता से बेहिचक बात करें। उन्हें सलाह भी दें और उनसे सलाह भी लें।

साथ बैठ कर खाना खायें

जब भी आपको मौका मिले उनके साथ डिनर का प्रोग्राम बनाएं। घर पर भी कुछ अलग या स्पेशल बनने में उनकी मदद लें और साथ बैठ कर भी खायें। कभी-कभी हो सके तो उनके रुचि और मन का ख्याल रखते हुए उनके लिए अच्छी डिश पकाएं और उन्हें अपने हाथों से परोसें। इससे रिश्तों मे मधुरता आती है।

उनको दोस्त बनाने दें

बुजुर्गों के हर काम में दखलंदाजी न करें उन्हें हमेशा सम्मान दें। ऐसी कोई बात ना कहें जिससे उनके दिल को बुरा लगे। उन्हें बाहर जाने दें, लोगों से मिलने जुलने का मौका दें और नये दोस्त बनाने दें। जिनके साथ उठने-बैठने से उनका मन हल्का होगा उनका अकेलापन दूर होगा और वह खुश रहेंगे। हमारे बुजुर्ग हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं उनका अनुभव हमें निरंतर मार्गदर्शन करता रहता है ।जिस प्रकार एक बड़ा वृक्ष ज्यादा फल देता है। उसी प्रकार बुजुर्गों का अनुभव फलदार वृक्ष की तरह है। समाज और परिवार के लोगों को यह ख्याल रखना चाहिए कि ये फलदार वृक्ष कभी सूखें नहीं।

मंत्री की आवाज का नकल कर किन्नर करता था ठगी, साइबर सेल ने ऐसे दबोचा

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मंत्री की आवाज का नकल कर किन्नर करता था ठगी, साइबर सेल ने ऐसे दबोचा

फोटो 3 1
Bhuvneshwar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 07:56 AM
bookmark
Bhuvneshwar News : ओडिशा के कटक में साइबर सेल ने एक किन्नर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह किन्नर ठग राज्य कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वेन की आवाज की नकल कर लोगों को ठगता था। दावा है कि उसने अब तक कई लोगों के साथ ठगी की है और पिछले दो सालों में इसने करीब 10 लाख रुपये का गोलमाल किया है। साइबर थाना पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। ठगी के इस अनोखे मामले ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

राज्य कृषि मंत्री बताकर अस्पताल के मालिक से ऐठे पैसे

कटक साइबर थाना पुलिस ने 30 साल के सौम्य रंजन प्रधान उर्फ लकी उर्फ सुलगना को गिरफ्तार किया है। वह ओडिशा के अनुगुल जिला किशोर नगर इलाके का रहने वाला है। आरोप है कि सौम्य रंजन प्रधान ने राज्य कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वेन की आवाज में एक अस्पताल के मालिक से बात की थी और उनसे हवन के लिए 31 किलो घी के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा था। अस्पताल के मालिक ने बिना कुछ सोचे समझे 40 हजार पांच सौ रुपये फोन पे के जरिए ट्रांसफर कर दिये थे। घटना के कुछ समय बाद मालिक को यह पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। और फिर इसकी शिकायत कर जांच की गई तो पता चला कि जिस नंबर पर फोन पे के जरिए पैसे भेजे गए थे वह एक ठग का नंबर है। Bhuvneshwar News in hindi 

दिल्ली में लिया है ट्रेनिंग, 10 लाख का कर चुका है ठगी

सौम्य रंजन प्रधान की गिरफ्तारी के बाद यह पता चला है कि वह इससे पहले दिल्ली में था और उसने वहां से एक ठगी के गिरोह से फ्रॉड करने का ट्रेनिंग लिया था। इसके बाद वह ओडिशा वापस आ गया था और वह ठगी को अंजाम देने लगा था। दावा है कि वह अस्पताल और रेस्टोरेंट के मालिकों को टारगेट करता था और उनसे पैसे की मांग करता था। आरोप है कि उसने अब तक करीब 10 लाख की ठगी की है। पुलिस अब इसके सहयोगियों की भी जानकारी इकट्ठा कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

मुंबई में खुला देश का पहला लग्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा, सितारों ने भी शिरकत की

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मुंबई में खुला देश का पहला लग्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा, सितारों ने भी शिरकत की

फोटो 1
Mumbai News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:45 PM
bookmark
 मुंबई। रिलांयस इन्डस्ट्री ने भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। टेलीकॉम सेक्टर में सफलता हासिल करने के बाद अन्य सेक्टर में भी अपनी एंट्री कर चुकी है। रिलायंस कंपनी अब देश में लग्जरी मॉल ला रही है। एक नवंबर से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा शॉपिंग मॉल की शुरुआत हो रही है। इस मॉल के खुलने के साथ आप देश में लग्जरी शॉपिंग करने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह मॉल 1 नवंबर 2023 को खुला है ।यह भारत का पहला बड़ा लग्जरी मॉल है । इस मॉल में आपको कई एक से बढ़कर एक ब्रांड देखने को मिलेंगे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स भी शामिल होंगे। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Jio New Mall Opening in Mumbai) में जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल को खोला गया है। यह प्लाजा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन से जुड़ा हुआ है।

जियो वर्ल्ड प्लाजा दुनिया का बेस्ट शॉपिंग मॉल बने:

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा एम. अंबानी ने कहा, "जियो वर्ल्ड प्लाजा का मकसद दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स को भारत में लाने के साथ-साथ शीर्ष भारतीय ब्रांड्स के कौशल और कला को रेखांकित करना है। Mumbai News in hindi 

मंगलवार को हुआ उद्घाटन:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्लाजा सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को बड़ी धूमधाम से हुआ जिसमें फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर, सनी देओल, सारा अली खान समेत फ़िल्मी सितारों ने पहुंचकर रैंप वॉक किया। यह शॉपिंग मॉल आम जनता के लिये 1 नवंबर से खुल जाएंगे। जियो वर्ल्ड प्लाजा में बेहतरीन कपड़े समेत 66 ब्रांड्स की शॉपिंग की जा सकेगी।

अंबानी परिवार ने जलवे बिखेरे:

इस इवेंट में अंबानी परिवार की बहू ने भी खूब जलवे बिखेरे। श्लोका मेहता के साथ अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने जियो वर्ल्ड प्लाजा ओपनिंग इवेंट में ब्लैक कलर की ऑफ शॉल्डर वन पीस ड्रेस कैरी की थी। वह खुले बालों और मैचिंग ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

इस मॉल में दुनिया के बेहतरीन ब्रांड:

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित ये मॉल 7.50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बना है ।यह मॉल सिर्फ देखने में ही लग्जरी नहीं, बल्कि यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी होंगी। प्लाजा को रिटेल, आराम और खाने-पीने के एक्सक्लूजिव हब के रूप में डिजाइन किया गया है। चार तलों में फैले इस सेंटर में 66 लग्जरी ब्रांड्स एक छत के नीचे आएंगे। कुछ इंटरनेशनल ब्रांड्स ऐसे भी हैं जिनकी भारत में अभी एंट्री ही हुई है। इसमें बलेनसिएज, कार्टियर, लुई वितों, वर्साची, वेलेंटिनो, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, संदीप खोसला, पॉटरी बार्न, गूची और EL&N कैफे सहित दुनिया के कई दूसरे महंगे और टॉप ब्रांड अवेलेबल होंगे। इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह दुनिया का सबसे अच्छा मॉल बनेगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी भारतीय डिजाइनरों और हमारी कला और कारीगरों के लिए भी एक सम्मान है।

सुनीता बन सकती है दिल्ली की मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलावार

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।