काम की बात: 12वीं के बाद इन कोर्स को करें, खुल जाएगी किस्मत

STUDENTA e1716544978627
Internship from Startup
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Mar 2024 11:25 PM
bookmark
Education News : आपने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली है। यह भी हो सकता है कि आपके बच्चों ने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। अब सवाल उठता है कि 12वीं की पढ़ाई के बाद क्या करें? हम यहां आपको विशेषज्ञों की राय बता रहे हैं कि 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आपको अथवा आपके बच्चों को क्या करना चाहिए। यानि 12वीं के बाद किस विषय में पढ़ाई करके आपकी किस्मत चमकेगी और आप खूब सफल हो जाएंगे।

आर्ट साइड में की है पढ़ाई तो रहे उत्साहित

एक जमाना हुआ करता था जब 12वीं तक आर्ट साइड में पढ़ाई करने के बाद बेहद कम ऑप्शन हुआ करते थे। अब ऐसा नहीं है आर्ट साइड में पढ़ाई करके आप खूब सफल हो सकते हैं। इतना ही नहीं आर्ट साइड में 12वीं करने वाले भारत की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी IAS तथा IPS भी प्राप्त कर सकते हैं। IAS तथा IPS बनकर अपना, अपने परिवार का, समाज का तथा देश का खूब भला कर सकते हैं। बस आपको उत्साहित रहने की आवश्यकता है। विज्ञान तथा कॉमर्स में 12वीं की पढ़ाई करने वालों के लिए हम अलग से बात करेंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आर्ट में 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आपके पास क्या-क्या सुनहरे अवसर मौजूद हैं।

बीए (Bachelor of Arts) कर सकते हैं

बैचलर ऑफ ऑर्ट्स (BA) वर्षों से आर्ट्स से 12वीं करने वालों की पहली पसंद है। भारत की लगभग हर यूनिवर्सिटी यह कोर्स ऑफर करती है। इसमें छात्र इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंटरनेशनल रिलेशंस आदि विषयों के साथ ऑनर्स कर सकते हैं। Education News इनमें बैचलर डिग्री करने के बाद आप मास्टर्स (PG) के साथ हायर स्टडीज कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बन सकते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। या फिर ग्रेजुएशन के बाद सीधे बैकिंग, रिटेल, प्रशासनिक सेवाओं या अन्य सरकारी नौकरियों में जा सकते हैं।

बीए एलएलबी (BA LLB) भी कर सकते हैं

आर्ट्स से 12वीं करने के बाद आप लॉ के क्षेत्र में जा सकते हैं। आप तीन साल की बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेड एलएलबी कोर्स (Integrated LLB) कर सकते हैं। इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी अच्छे पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट्स हायर किए जाते हैं। आप चाहें तो ज्यूडिशियल सर्विसेस के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज, सिविल जज के पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।

बीएचएम (Bachelor in Hotel Management) भी अच्छा कोर्स है

आजकल होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी में भी करियर के अच्छे विकल्प हैं। अगर आपकी रुचि इस फील्ड में है, तो होटल मैनेजमेंट कोर्स चुन सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान यह कोर्स कराते हैं। इस कोर्स के बाद देश-विदेश के बेहतरीन होटल्स के विभिन्न विभागों में अपने इंटरेस्ट के अनुसार जॉब कर सकते हैं। Education News

बीएफए (Bachelor in Fine Arts) भी बेहतर रहेगा

बैचलर इन फाइन आर्ट्स में चित्रकारी, मूर्तिकला, फोटोग्राफी जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। अगर आप क्रिएटिव हैं, कुछ अलग करना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

बीबीए (Bachelor in Business Administration) में खूब अवसर हैं

अगर आपकी बिजनेस व मैनेजमेंट स्किल्स अच्छी है, तो यह कोर्स आपके लिए विकल्प हो सकता है। इसके बाद एमबीए (MBA) करके आप ग्लोबल लेवल की बड़ी कंपनियों में बेहतरीन पैकेज पा सकते हैं। अपनी विशेषता के अनुसार आप इसमें फाइनांस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस या अन्य सेक्टर में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं।

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing) भी कर सकते हैं

फैशन इंडस्ट्री काफी बड़ी हो चुकी है। इसमें कई अच्छे और इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन हैं। निफ्ट (NIFT) समेत कई बड़े संस्थान फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराते हैं। इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री के साथ आप अपने करियर को शानदार दिशा दे सकते हैं।

बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication) कर सकते हैं

जर्नलिज्म एंड मीडिया इंडस्ट्री काफी बड़ी हो चुकी है। मेनस्ट्रीम मीडिया हाउसेस के अलावा कई कंपनियां भी कंटेंट राइटर की पोजिशन ऑफर करती हैं। बैचलर डिग्री के बाद आप रेडियो, फिल्म मेकिंग, सिनेमेटोग्राफी, क्रिएटिव राइटिंग जैसे क्षेत्रों में डिप्लोमा करके अपने करियर को अलग दिशा दे सकते हैं। Education News

टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel) कर सकते हैं

अगर आपको घूमने का शौक है, नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है.. तो टूरिज्म इंडस्ट्री को अपना सकते हैं। कई यूनवर्सिटी इस विषय पर कोर्स ऑफर करती है। बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन टूर एंड टैवल मैनेजमेंट, बीए ऑनर्स इन टूर एंड ट्रैवल, बीए इन टूरिज्म स्टडीज जैसे कोर्सेस कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो किसी स्थापित कंपनी के साथ जुड़कर जॉब कर सकते हैं, फ्रीलांस कर सकते हैं, या फिर खुद की एजेंसी शुरू कर सकते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) का करियर भी इन दिनों मांग में है।

बैचलर इन सोशल वर्क (Bachelor in Social Work) कर सकते हैं

बीएसडब्ल्यू (BSW) तीन साल की बैचलर डिग्री है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके जरिए आप नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एनजीओ (NGOs) में रिक्रूट होकर देश-दुनिया में काम करने का मौका पा सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी अपने सोशल वर्क के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवारों को हायर करती है।

टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज (Teacher Training Courses) कर सकते हैं

देश में हर साल लाखों लोग सरकारी टीचर बनने के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन फिर भी योग्य शिक्षकों की कमी है। लेकिन आप खुद को इसके लिए तैयार करके अपने प्रतिद्वंदियों को तगड़ा कंपीटिशन दे सकते हैं। 12वीं के बाद ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं जो आपके शिक्षक बनने में सहायक होते हैं। आप बीएड (B.Ed) या इंटीग्रेटेड बीएड (Integrated B.Ed), बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), बीईएड (बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन) या D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन), एनसीटीई नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Teacher Training) आदि कोर्स किए जा सकते हैं। इसके अलावा ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, एडिटिंग जैसे कई कोर्सेस हैं जिनकी आज के समय में अच्छी डिमांड है। आर्ट्स के बाद आप ये कोर्सेस कर सकते हैं। Education News

IAS तथा IPS का मौका

ऊपर दिए गए किसी भी कोर्स ग्रेजुएशन करके आप भारत की सबसे प्रतिष्ठित सेवा IAS तथा IPS  बनने के काबिल हो सकते हैं। IAS तथा IPS बनने के लिए केवल ग्रेजुएट होना ही सामान्य योग्यता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या 12वीं तक की पढ़ाई की है। IAS तथा IPS  बनना हर भारतीय की तमन्ना रहती है। इस कारण 12वीं के बाद सोच समझकर ही आपको आगे की पढ़ाई करनी चाहिए तथा IAS या IPS  बनकर देश की खूब सेवा करना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल की और बढ़ी मुसीबत, 1 अप्रैल तक रिमांड

अगली खबर पढ़ें

फिल्म स्टार गोविंदा भी उतरे चुनाव मैदान में, शिवसेना के टिकट पर लड़ेंगे

Untitled design 2024 03 28T163140.250
Govinda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:26 AM
bookmark
Lok Sabha Election 2024 : चर्चित फिल्म स्टार गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि फिल्म स्टार गोविंदा ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है। गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) के टिकट पर मुंबई से चुनाव लडऩे वाले हैं। समाचार लिखे जाने तक गोविंदा ने लोकसभा का चुनाव लडऩे की अधिकारिक घोषणा नहीं की है। जानकार सूत्रों का दावा है कि शिवसेना (शिंदे गुट) ने गोविंदा को टिकट देने का फैसला कर लिया है।

इस सीट से लड़ेंगे गोविंदा

राजनीति के गलियारे से खबर आ रही है कि फिल्म स्टार गोविंदा मुंबई की मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना ने अपने टिकट पर गोविंदा को चुनाव लड़ाने का फैसला कर लिया है। पहले गोविंदा के हिमांचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे की चर्चा थी। मंडी सीट से भाजपा ने फिल्म स्टार कंगना रनौत को प्रत्याशी बना दिया है। अब गोविंदा शिवसेना के प्रत्याशी बनकर मुंबई से चुनाव लड़ेंगे। सबको पता है कि गोविंदा पहले भी सांसद रह चुके हैं। वर्ष-2004 में गोविंदा महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडक़र सांसद बने थे। गोविंदा ने उस समय भाजपा के दिग्गज नेता राम नाईक को चुनाव हराया था। Lok Sabha Election 2024

कौन हैं गोविंदा

गोविंदा हिन्दी फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं। लम्बे अर्से तक गोंविदा को हिन्दी फिल्मों का सुपर स्टार कहा जाता था। गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा आहुजा है। 21 दिसंबर 1963 को जन्में गोविंदा आहुजा को गोविंदा के नाम से जाना जाता है। गोविंदा को हिन्दी फिल्मों में शानदार अभियन तथा दमदार नृत्य करने के लिए अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अब एक बार फिर से गोविंदा राजनीति की पारी शुरू कर रहे हैं।

हेलमेट नहीं पहनने पर दफ्तर में ‘नो एंट्री’, कट सकता है तगड़ा चालान!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

हेलमेट नहीं पहनने पर दफ्तर में 'नो एंट्री', कट सकता है तगड़ा चालान!

Challan
Maharashtra News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:03 AM
bookmark
Traffic Rules : अगर आप भी बिना हेलमेट (helmet) के सड़कों पर बाइक से घूमते है तो थोड़ा अलर्ट रहे है। क्योंकि अब जो हम जानकारी देने वाले है, हो सकता है आप ये सुनने के बाद हेलमेट को गलती से भी नहीं उतारेगें। दरअसल यह खबर उनके लिए है जो महाराष्ट्र में रहते है। क्योंकि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हेलमेट को लेकर एक अनोखा अभियान शुरू किया गया। जिसका असर आपके ऑफिस तक पहुंच सकता है। आइए जानते हैं कैसे…

महाराष्ट्र में क्यों चलाया हेलमेट अभियान?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलमेट (helmet) को लेकर अनोखा सरकारी दफ्तरों के लिए चलाया जा रहा है, जिसका नाम है 'नो हेलमेट नो एंट्री'। यानी अगर बिना हेलमेट के आप गलती से भी दफतर पहुंचे तो उस दिम आपको अपने दफतर में एंट्री तो नहीं मिलेगी। क्योंकि दफ्तरों के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। जो बिना हेलमेट लगाकर आने वाले दोपहिया वाहन वाले कर्मचारियों के चालान काट रहे है। हेलमेट नहीं लगाया तो दफ्तर में नहीं मिलेगी एंट्री... अफसरों ने शुरू की अनोखी मुहिम

Traffic Rules

बिना हेलमेट के कट सकता है मंहगा चालान

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने अनोखी पहल की है जिसमें ये आदेश जारी किया है। इस आदेश में सरकारी कार्यालयों में आने वाले दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट के आने पर एंट्री बंद नहीं दी जाएगी। इसके लिए जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के मुख्य गेट पर पुलिसकार्मी तैनात रहेंगे। बता दें कि अगर आप बिना हेलमेट के दफतर जाते है तो आपका भारी चालान कट सकता है। यहां रोजना करीब 25 से 30 चालान काटे जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि यह सख्ती आम जनता के लिए ही नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारियों  और अधिकारियों के की जा रही है।

कुछ लोग पुलिसकर्मियों से करने लगते हैं बहस

दरअसल इस बारें में अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग पुलिस कर्मियों से बहस करने लगते हैं, जिलाधिकारी के आदेश का पालन पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही एसपी कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसी तरह से 'नो हेलमेट नो एंट्री' की मुहिम चलाई जा रही है और हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं कार चालकों को भी जागरूक करने का काम हो रहा है, उन्हें  सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की परमिशन दी गई है।Traffic Rules

31 मार्च से पहले करा लें Fastag KYC Update, नहीं तो होगा भारी नुकसान!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें