लक्षद्वीप मे गांधी जी की पहली प्रतिमा का अनावरण

WhatsApp Image 2021 10 02 at 1.49.26 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Oct 2021 01:57 PM
bookmark

आज पूरा देश महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती मना रहा है l जानकारी के मुताबिक इस खास अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश यानी लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती मे गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे l आपको बता दें कि यह प्रतिमा लक्षद्वीप में बापू की पहली प्रतिमा होगी l यह प्रतिमा लगभग 6 फीट ऊंची व कांस्य की बनी हुई मूर्ति है l हालांकि इससे पहले भी इस मूर्ति को स्थापित करने के लिए 2010 में कई प्रयास किए गए लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह मूर्ति नहीं बन पाई l जानकारी के मुताबिक यह मूर्ति पश्चिम यानी समुद्र के ठीक सामने खड़ी मुद्रा में स्थापित की जाएगी और इस मूर्ति का अनावरण करने के लिए रक्षा मंत्री कोच्चि के रास्ते लक्षदीप में पहुंचेंगे और देर शाम इस मूर्ति का अनावरण करेंगे l

इस मौके पर लक्षद्वीप के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतिमा बेहद ही अद्भुत है और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह बापू की सबसे पहली प्रतिमा होगी जिसका अनावरण खुद देश के रक्षा मंत्री करेंगे और यह मूर्ति देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक स्मृति चिन्ह होगी जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी l हालांकि यह प्रतिमा बेहद ही सुंदर है और सबसे अच्छी बात यह है कि गांधी जयंती के खास अवसर पर इस मूर्ति का अनावरण किया जाएगा l सबसे ऐतिहासिक बात इसमें यह है कि राष्ट्रपिता की मूर्ति का अनावरण होना देश के लिए बेहद ही खुशी की बात हैं और आज के शुभ अवसर पर यह प्रतिमा देश को समर्पित की जाएगी जो आने वाले समय में लक्षद्वीप व स्थानीय निवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी l इस तरह की मूर्तियों का समय-समय पर अनावरण होना देश के लिए बेहद ही सम्मान की बात है l

अगली खबर पढ़ें

मंदिरों और शक्तिपीठों में सिर्फ हिंदू कर्मचारी ही होंगे तैनात

Mandir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark

नई दिल्ली। अब हिमाचल प्रदेश के मंदिरों-शक्तिपीठों, धार्मिक संस्थाओं को चढ़ावे के तौर पर मिलने वाला पैसा, सोना, चांदी गैर हिंदुओं पर खर्च नहीं किया जाएगा। साथ ही मंदिरों में सुरक्षा से संबंधित कार्यों समेत समस्त तैनात या नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी भी केवल हिंदू धर्म को मानने वाले ही होंगे। भाषा कला एवं संस्कृति विभाग ने हिमाचल प्रदेश हिंदू सार्वजनिक धार्मिक संस्था और पूर्त विन्यास अधिनियम-1984 की धारा 27 के तहत मंदिर आयुक्तों को आदेश जारी किए हैं। भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है। बता दें कि कि प्रदेश में ऐसे कई बड़े मंदिर और शक्तिपीठ हैं इनमें हर साल करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। मंदिरों का सोना और चांदी खजाने में जमा किया जाता है, जबकि धनराशि को बैंकों में एफडी बनाकर रखा जाता है। अधिकांश मंदिरों में यह सोना और चांदी वर्षों से खजाने में पड़ा है। इसका सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि प्रदेश के मंदिरों में चढ़ने वाले चढ़ावे से ही पुजारियों और अन्य कर्मचारियों को वेतन और भत्ते दिए जाते हैं। इसके अलावा यह राशि मंदिरों के रखरखाव, मूर्तियों-मंदिरों की साज-सज्जा, मंदिरों के अधीन स्कूलों-कॉलेजों और संस्कृत कॉलेज खोलने, सराय बनाने, सड़कों को तैयार करने पर भी खर्च की जाती है। चढ़ावे की शेष राशि बैंक में मंदिरों के नाम एफडी के रूप में जमा की जाती है। यह पैसा विकास कार्यों समेत कई अन्य प्रशासनिक कार्यों पर भी खर्च किया जाता है।

मंदिरों के खजाने में सालों से क्विंटलों के हिसाब से पड़े सोने-चांदी को पिघलाकर श्रद्धालुओं को सिक्के देने की योजना थी, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाई। बताया जा रहा है 1986 में संशोधित नियमों में फिर संशोधन करने की तैयारी है, ताकि मंदिरों के पैसे और जेवरात का सही इस्तेमाल हो सके।

अगली खबर पढ़ें

Job Update- भारतीय डाक सेवा में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली भर्तियां

PicsArt 10 02 01.40.31
India Post Recruitment (PC- Aajtak)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Oct 2021 01:45 PM
bookmark

भारतीय डाक सेवा (India Post Recruitment) में जम्मू और कश्मीर पोस्टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दसवीं पास इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर 29 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

India Post Recruitment- जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण- ग्रामीण डाक सेवक - 266 पद शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक।

आयु सीमा -जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट आरक्षित वर्ग को सरकारी मापदंडों के अनुसार मिलेगी। चयन प्रक्रिया - जारी किए गए पदों पर चयन मेरिट के मुताबिक होगा। आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग के लिए- ₹ 100 आरक्षित व महिला वर्ग के लिए - निःशुल्क

India Post Recruitment- आवेदन सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां - ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 30 सितंबर 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि- 31 अक्टूबर 2021

ये भी पढ़े -

Job Update- रेलवे में 3366 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्तियां

India Post Recruitment- कैसे करे आवेदन - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट करें। इस वेबसाइट पर आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़े -

Job Update- भारतीय नौसेना में निकली ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती, बिना इन्टरव्यू सीधे भर्ती