साथी की मदद के लिए उठे हजारों हाथ, 60 घंटे में जुटा दिए 60 लाख रूपये

08 3
60 Lakh Donation in 60 Hours
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2024 03:48 PM
bookmark

60 Lakh Donation in 60 Hours: ​एक बहुत पुरानी फिल्म का गीत है, ''साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना''। इस गीत के माध्यम से संदेश दिया जाता है कि कोई काम करने के लिए सामुहिक प्रयास बेहद ही कारगर साबित होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मुसीबत में फंसे एक साथी की मदद के लिए आगे आए साथियों ने मात्र 60 घंटे में 60 लाख रुपये जुटा दिए। खास बात यह है कि मदद के लिए अनजान लोगों ने भी दिल खोलकर सहयोग किया।

60 Lakh Donation in 60 Hours

60 घंटे में 60 लाख रुपये एकत्रित होने का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर मुसीबत में फंसे साथी की मदद करने वाले लोगों की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमित अनम नामक एक इंवेस्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। यह पोस्ट वायरल होने के बाद इन्वेस्टर समुदाय से जुड़े हजारों लोगों ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा दिए। देखते ही देखते अमित की मदद के लिए पैसा जुटना शुरू हो गए। न केवल इन्वेस्टर बल्कि शेयर बाजार से जुड़े लोगों ने भी अमित की सहायता के लिए दिल खोलकर दान किया। मात्र 60 घंटे के भीतर अमित के खाते में 60 लाख रुपये जमा हो गए।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, मामला महाराष्ट्र के पुणे का है। यहां के अमित अनम एक इन्वेस्टर हैं और इन दिनों लंग्स की गंभीर बीमारी से जुझ रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें लंग्स ट्रांसप्लाट कराने की सलाह दी, जिसके लिए भारी भरकम रुपयों की जरुरत थी। इसके लिए अमित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर आर्थिक मदद मांगी। पुणे के डॉ. डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा शेयर किए गए नोट के अनुसार, अमित अनम, इंटरस्टिशियल लंग डिजीज (ILD) से पीड़ित हैं और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा जांच किए जाने के बाद उन्हें लंग्स ट्रांसप्लांट कराने का सुझाव दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से बताया गया था कि अमित अनम के इलाज में 60 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसमें ऑपरेशन के बाद अस्पताल में रहने और देखभाल के लिए 25 लाख रुपये भी शामिल होंगे। इस ऑपरेशन को जल्द कराने को कहा गया था। इसके लिए जब सोशल मीडिया पर मदद मांगी तो महज 60 घंटे में फंड राइजिंग प्लेटफार्म और उनके अकाउंट में 60 लाख रुपये आ गए।

ट्वीट कर जताया लोगों का आभार

60 घंटे में 60 लाख रुपये जुटने पर अमित ने ट्विट करके लोगों का आभार जताया है और लिखा है कि “मेरे अभियान को अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद। इस मदद पर टैक्स बेनेफिट हासिल करने के लिए एक लिंक भी शेयर कर रहा हूं।” अमित के साथ इन्वेस्टर सफीर आनंद ने भी लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

आज का समाचार 4 जनवरी 2024 : स्क्रैप माफिया की 100 करोड़ की संपत्ति सीज, नोएडा में बढ़ेगी ठंड

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Drivers' strike ends: दोनों पक्षों में बनी, फिलहाल कानून लागू न करने पर सहमति

18 1
Drivers' strike ends
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:47 PM
bookmark
Drivers' strike ends: सरकार द्वारा लाए गए नए 'हिट एंड रन' कानून को लेकर इसके खिलाफ ड्राइवरों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस हड़ताल के समाप्त होने के बाद बुधवार को स्थिति सामान्य हो गई है।

Drivers' strike ends: गृह सचिव ने दी हड़ताल समाप्त होने की जानकारी

केद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि "नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 106/2 को लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के लोगों से बात की जाएगी। उसके बाद ही सरकार द्वारा इस पर फैसला लिया जाएगा। सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर सभी वाहन चालकों से अपने-अपने काम पर लौटने की अपील की है।" ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी सभी ड्राइवरों से हड़ताल खत्‍म करने का आह्वान किया है। ‘हिट एंड रन’ मामलों में इस नए कानून के तहत जेल और जुर्माने के कड़े प्रावधान के खिलाफ ट्रक, बस और टैंकर ऑपरेटरों ने सोमवार को 3 दिवसीय हड़ताल शुरू की थी। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को जब स्थिति खराब हो गई, जब उत्तर और पश्चिम भारत के करीब दो हजार पेट्रोल पंपों में ईंधन का भंडार खत्म हो गया था।

ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने की ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त होने की पुष्टि

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कोर कमिटी के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह ने गृह सचिव से मीटिंग के बाद अपना रिएक्शन दिया। उन्‍होंने कहा, "ड्राइवर हमारे परिवार के सदस्य हैं। हमने 28 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर उन्हें ड्राइवरों की चिंता और भय से अवगत करा दिया था। साथ ही यह बता दिया था कि अगर यह कानून लागू होता है तो इससे क्या नुकसान हो सकता है। देश किस तरह प्रभावित होगा। हालांकि, सरकार ने समय पर संज्ञान नहीं लिया और जिस बात का डर था 1 तारीख से वही देखने को मिला।" आगे मलकीत सिंह ने कहा "गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में हमारी मीटिंग हुई, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। हम आपको यह सूचित करते हैं कि धारा 106(20) के तहत 10 साल की सजा और जुर्माने का कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है। हम ड्राइवरों को पूरा आश्वासन दिलाते हैं कि ये कानून लागू नहीं होने देंगे। आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम बातचीत में विश्वास रखते हैं। डायलॉग के माध्यम से ही इसका हल निकल सकता है।"

Drivers' strike ends

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अयोध्या में लौटेगा सतयुग,राम लला के लिए PM ने दी 15,700 करोड़ की भेंट

अयोध्या को पीएम मोदी की सौगात, मिला 16,700 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

MODIYAA e1704281582442
Ayodhya Ram Mandir News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:15 AM
bookmark
Ayodhya Ram Mandir News : जल्द अयोध्या को उनके रामलला मिलने वाले हैं, जिसको लेकर पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है। वहीं हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या का दौरा करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने देशवासियों को विकास का संदेश देते हुए 15,700 करोड़ की 46 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें एयरपोर्ट से लेकर कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं। दौरे में क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कई घोषणाएं की गईं और परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। ऐसे में आइए जानते हैं कौन-सी है वह सारी योजनाएं, जिनका प्रधानमंत्री मोदी ने किया लोकार्पण ।

अमृत भारत और वंदे भारत को दिखाई हरी झंड़ी

अयोध्या को मिले तोहफे 

अयोध्या में अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण किया,  दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेन इनमें से अयोध्या-आनंद बिहार वंदे भारत और दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से और अन्य को वर्चुअल माध्यम से रवाना किया गया। राज्य को उनका अगल तोहफा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में मिला। इसके बाद अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, नयाघाट पर सुश्री लता मंगेशकर चौक, नया क्वीन हो मेमोरियल पार्क, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, बड़ी बुआ का उपरिगामी सेतु भी इसमें शामिल रहा।

कई नई परियोजानओं का हुआ शिलान्यास

Ayodhya Ram Mandir News

पीएम मोदी ने कई सारी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया

अयोध्या में ग्रीन फील्ड टाउनशिप, वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना, एडीए/नगर निगम कार्यालय, एनएच-27 (8 से 121.6 किमी) सुदृढ़ीकरण और सुधार , एनएच-27 बाईपास (121.6 से 144.02 किमी), सरयू के गुप्तारघाट से राजघाट तक नए घाट और सुंदरीकरण, नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास, दीपोत्सव के लिए गैलरी , राम की पैड़ी, राजघाट, राम मंदिर कारीडोर, चार ऐतिहासिक गेटों का सुंदरीकरण और अन्य कार्य, सिपेट (केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियंरिंग एवं तकनीकी संस्थान) शामिल थे।

अन्य जिलों को भी मिलेगा फायदा

अयोध्या यात्रा में पीएम मोदी ने न केवल अयोध्या के लिए बल्कि उसके आस-पास के अन्य राज्यों के लिए भी कई योजनाएं का लोकार्पण किया। जिसमें उन्नाव में होने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट वर्क के बारे में बताया गया। इसके अलावा कानपुर में टेनरी कलस्टर जाजमऊ, 130 एमएलडी एसटीपी जाजमऊ जोन, खुटार-लखीमपुर सेक्शन टू लेन मार्ग एनएच-730 (82-140 किमी), रूमा-चकेरी-चांदरी रेलवे लाइन तीन, गोसाई का बाजार फोर लेन बाईपास(घाघरा ब्रिज टू वाराणसी), त्रिशुंडी की परियोजना को शामिल किया गया है।

कौन है राम भजन गाने वाली बिहार की स्वाति मिश्रा, जिनके फैन बने PM मोदी

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।