Saturday, 18 May 2024

आज का समाचार 4 जनवरी 2024 : स्क्रैप माफिया की 100 करोड़ की संपत्ति सीज, नोएडा में बढ़ेगी ठंड

Aaj ka Samachar | सभी सुधी पाठकों को चेतना मंच परिवार की ओर से शुभ प्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।…

आज का समाचार 4 जनवरी 2024 : स्क्रैप माफिया की 100 करोड़ की संपत्ति सीज, नोएडा में बढ़ेगी ठंड

Aaj ka Samachar | सभी सुधी पाठकों को चेतना मंच परिवार की ओर से शुभ प्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 18 साल से कम उम्र के छात्र छात्राओं के स्कूटी चलाने पर बैन लगा दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के कई जिलों में शीतलहर और बारिश की भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं आज के प्रमुख समाचार…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, DM ने दिए आदेश, कब तक हैं छुट्टियां

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरा जिला शीतलहर की चपेट में हैं। तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है। नोएडा (गौ​तमबुद्धनगर जनपद) के डीएम मनीष कुमार ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा में दो दर्जन दरोगाओं और आरक्षियों के हुए तबादले, कई का बढ़ाया कद

त्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न थानों में तैनात करीब डेढ़ दर्जन दरोगाओं (उप निरीक्षक/ सब इंस्पेक्टर) और मुख्य आरक्षी व आरक्षियों के तबादले कर दिए गए हैं। कुछ दरोगाओं का कद भी बढ़ाया गया है और उन्हें वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी खबर पढ़ें

3. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में और सताएगी ठंड, बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं। उत्तर प्रदेश में बीते छह दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में भी कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सर्दी का सितम इस कदर है कि लोगों को सर्दी से निजात पाने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का एक और मौका, बसाए जाएंगे 4 नए सेक्टर

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम्स प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास यदि आप अपना घर बसाने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चार सेक्टर बसाने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

5. हिट एंड रन कानून को लेकर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान

सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मौत संबंधी मामलों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून को लेकर दो दिन तक देशभर के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल रही। इस हड़ताल में देशभर के ट्रक, टैंकर और निजी बस चालक भी शामिल रहे। दो दिन तक रही ट्रक चालकों की हड़ताल का देश में आवश्यक वस्तुओं पर विपरित प्रभाव पड़ना शुरू हो गया था। पूरी खबर पढ़ें

6. बड़ी खबर : सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति सीज

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि एक दिन पहले नोएडा के स्क्रैप व सरिया माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना के खिलाफ रेप और गैंगस्टर एक्ट लगने के 24 घंटे भीतर ही नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने रवि काना की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

7. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 28 बिल्डरों को भेजा नोटिस, एसटीपी नहीं तो लगेगा जुर्माना

यूपी की आधुनिक सिटी ग्रेटर नोएडा में विभिन्न सोसाइटी के सीवर को शोधित करने के लिए मानकों के अनरूप एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण व संचालन न करने वाले 28 और बिल्डर सोसाइटियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें

8. गुरुग्राम के होटल में मॉडल की हत्या, गैंगस्टर की बहन और भाई पर आरोप

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा के तौर पर हुई है। युवती मॉडलिंग करती थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरी खबर पढ़ें

9. नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, देशभर में बजा डंका

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है। पूरे देश में नोएडा के सांसद का डंका बज रहा है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को क्षेत्रवासियों से मिले अभूतपूर्व समर्थन व सहयोग के बलबूते डॉ. महेश शर्मा का इस समय देश में डंका बज रहा है। पूरी खबर पढ़ें

10. जर्मन शेफर्ड ने घरेलू सहायिका को बनाया अपना शिकार, मालिक पर FIR

उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नागरिक न केवल आवारा कुत्तों बल्कि पालतु कुत्तों से भी बेहद परेशान हैं। पालतु कुत्तों के मालिक अपने कुत्तों को काबू में नहीं रख पा रहे हैं, जिस कारण पालतु कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

बड़ी खबर : अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया 162 साल पुराना कानून बदलेगी भारत सरकार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post