एशिया कप में खूब पैसे कमाएगी मियां बीवी की ये जोड़ी

एशिया कप में खूब पैसे कमाएगी मियां बीवी की ये जोड़ी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Sep 2025 12:57 PM
bookmark

एशिया कप 2025 सिर्फ क्रिकेट का महाकुंभ नहीं, बल्कि खेल, ग्लैमर और कमाई का भी बड़ा मंच बनने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट की सबसे चर्चित और सबकी नजरों में रहने वाली जोड़ी हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी, स्टार स्पोर्ट्स प्रजेंटर संजना गणेशन। कहते हैं—“मिया-बीवी की जोड़ी अगर साथ हो, तो घर की रौनक और आमदनी दोनों बढ़ती हैं”—और बुमराह-संजना इस कहावत का जीता-जागता उदाहरण बनते दिख रहे हैं। बुमराह मैदान पर अपनी तेज और दमदार गेंदबाजी से टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को जीवित रखेंगे, तो संजना स्टूडियो से कमेंट्री और एंकरिंग के जरिए दर्शकों का मनोरंजन और अपनी कमाई दोनों में छा जाएंगी। इस बार पति-पत्नी दोनों ही अलग-अलग माध्यमों से खेल और कमाई में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले हैं।   Asia Cup 2025

क्रिकेट से शुरू हुई कहानी, अब कमाई भी साथ-साथ

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की कहानी क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई थी, लेकिन अब ये जोड़ी सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि कमाई में भी धूम मचा रही है। बुमराह भारतीय टीम के लिए एशिया कप में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी दिखाएंगे, वहीं संजना टूर्नामेंट के अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में अपनी आवाज़ और स्टाइल से दर्शकों का दिल जीतेंगी। साफ कहें तो पति-पत्नी दोनों ही अपने-अपने काम के जरिए इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में छा जाएंगे और फैंस के साथ-साथ कमाई के मामले में भी सबकी निगाहें इन पर होंगी।

यह भी पढ़े: मर्डोक परिवार में सुलह, लाचलन संभालेंगे मीडिया की कमान

मोटी कमाई की संभावना

जहां जसप्रीत बुमराह हर T20 मुकाबले के लिए करीब 3 लाख रुपये कमाएंगे, वहीं उनकी पत्नी संजना कमेंट्री और एंकरिंग के जरिए 20 से 40 लाख रुपये तक की कमाई कर सकती हैं। इसके अलावा, बुमराह के शानदार प्रदर्शन पर मिलने वाले बोनस और पुरस्कार उनके कुल कमाई के पैकेज को और भी बढ़ा देंगे। यानी मैदान में बुमराह की बॉलिंग और स्क्रीन पर संजना की आवाज़—दोनों मिलकर इस एशिया कप में पैसों का फुल धमाका करने वाले हैं।

अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में संजना का नाम

एशिया कप 2025 के लिए भारत से चुने गए छह अंग्रेजी कमेंटेटर्स में संजना गणेशन भी शामिल हैं। उनके अलावा इस पैनल में क्रिकेट के दिग्गज—सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा और समीर कोचर—के नाम भी शामिल हैं। इस बार टूर्नामेंट में बुमराह और संजना की जोड़ी न केवल खेल और कमेंट्री में, बल्कि कमाई के मामले में भी सबकी नजरों में रहेगी।    Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

प्रैक्टिस में दिखा टीम इंडिया का जोश, तय मानी जा रही शुरुआती प्लेइंग-11

प्रैक्टिस में दिखा टीम इंडिया का जोश, तय मानी जा रही शुरुआती प्लेइंग-11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:26 AM
bookmark

एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस क्रिकेट महासंग्राम में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेगी। महायुद्ध से ठीक पहले दुबई स्थित ICC क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों ने जिस intensity के साथ बहाया, उसने फैंस का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। अभ्यास सत्र मानो किसी असली मुकाबले की झलक पेश कर रहा था, जहां खिलाड़ियों की रणनीति, संयम और जज़्बा साफ दिखाई दिया। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इस प्रैक्टिस सेशन ने संभावित प्लेइंग-11 के इरादों की झलक भी सामने ला दी।    Asia Cup 2025

संजू सैमसन पर कोच की खास नजर

अभ्यास सत्र की शुरुआत सबसे पहले विकेटकीपर संजू सैमसन ने की। वह सीधे मैदान पर उतरे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप के साथ विकेटकीपिंग की बारीकियों पर पसीना बहाना शुरू किया। उनकी तेज़ डाइव और धारदार कैचिंग देखकर कोच ने खुलकर सराहना की। इसी बीच हेड कोच भी उनके पास पहुंचे और कुछ देर तक गहन बातचीत की।

जितेश शर्मा ने खींचा ध्यान

नेट सेशन में RCB के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा का आत्मविश्वास देखने लायक था। उन्होंने शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर लंबे समय तक नेट्स पर अपनी बल्लेबाज़ी को निखारा। उनकी शॉट सिलेक्शन और टाइमिंग ने सभी का ध्यान खींचा। दूसरी ओर, संजू सैमसन पूरे सत्र में पैड पहनकर तैयार तो रहे, लेकिन उन्हें बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला। अभ्यास के अंत में उन्हें कुछ गेंदों का सामना कराया गया, लेकिन वह मौका भी सीमित ही साबित हुआ, जिसने चयन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है।

यह भी पढ़े: भारत बनाम UAE: कब शुरू होगा मुकाबला और कहां देखें सीधा प्रसारण

कप्तान और टॉप ऑर्डर का रिहर्सल

नेट प्रैक्टिस में कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा बार-बार बल्लेबाज़ी करने उतरे। तीनों के बीच तालमेल और शॉट्स की धार देखकर साफ झलक रहा था कि टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता।

रिंकू सिंह को नहीं मिला भरपूर मौका

अभ्यास सत्र से एक और बड़ा संकेत रिंकू सिंह की स्थिति से मिला। उन्होंने ज्यादातर समय पैड तक नहीं पहने। आखिर में सपोर्ट स्टाफ की थ्रोडाउन गेंदों पर उन्होंने थोड़ी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन संकेत यही मिले कि उन्हें शुरुआती प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल है। पूरे अभ्यास सत्र से यह साफ होता दिखा कि टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता बल्लेबाजी क्रम को गहराई देना और हरफनमौला खिलाड़ियों पर भरोसा करना है। ऐसे में फिनिशर की भूमिका में जितेश शर्मा को तरजीह मिलना लगभग तय माना जा रहा है।  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

भारत बनाम UAE: कब शुरू होगा मुकाबला और कहां देखें सीधा प्रसारण

भारत बनाम UAE: कब शुरू होगा मुकाबला और कहां देखें सीधा प्रसारण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Sep 2025 09:29 AM
bookmark

एशिया कप 2025 का रोमांच अब असली मुकाम पर पहुंच चुका है और सबकी नजरें भारत की पहली चुनौती पर टिकी हैं। ग्रुप-ए के शुरुआती मुकाबले में टीम इंडिया दुबई के मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भिड़ने जा रही है। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की ताकत और यूएई के सपनों की टक्कर होगी। जहां भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, वहीं यूएई का इरादा बड़े उलटफेर से टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत करने का है।    Asia Cup 2025

कब और कहां होगा मैच?

10 सितंबर की शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत-यूएई की टक्कर का गवाह बनेगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और टॉस 7:30 पर होगा। इस मैदान की पिच ने अक्सर क्रिकेटप्रेमियों को हाई-स्कोरिंग और थ्रिलिंग मैच दिए हैं, इसलिए इस बार भी दर्शकों की बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?

भारतीय दर्शक इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लाइव कमेंट्री उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, सबा करीम और अन्य दिग्गज शामिल होंगे। इसके अलावा मुकाबले की कमेंट्री तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी सुनाई देगी।  जो फैंस मोबाइल या लैपटॉप पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, वे इसे SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 28 IPS अधिकारी

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्धीकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।   Asia Cup 2025