Up Election 2022: प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव!




Inspiration सहारनपुर। राजनीति में परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज के नेता क्या कुछ नहीं करते हैं। यहां कि अपनी ही राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने की सिफारिश करते हैं। लेकिन सहारनपुर में सपा के एक ऐसे बड़े नेता भी रहे हैं, जिन्होंने अपने बेटे को सदन में भेजने की बाबत सिफारिश तक नहीं की बल्कि अपने ही बेटे को नसीहत दी थी कि यदि सदन में जाना है तो मेहनत करें। जी हां, हम बात कर रहे हैं सपा के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे चौधरी रामशरण दास की है। आज चौधरी रामशरण दास इस दुनिया में नहीं है, लेकिन चुनाव का माहौल चल रहा है तो उन्हें कैसे भुला जा सकता है। उत्तर प्रदेश के सियासी इतिहास में चौधरी रामशरण दास गुर्जर का नाम आज भी हर किसी की जुबान पर रहता है। रामशरण दास के सियासी योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रामशरण दास उन दिनों संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी में थे।
Inspiration कोर्ट के चक्कर काटते काटते यह युवक बन गया अधिवक्ता
रामशरणदास ने 1971 में रायबरेली के चुनाव में राज नारायण के लिए प्रचार किया था। हालांकि इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीत हुई थी और राज नारायण हार गए थे। 1971 के चुनाव को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें रामशरण दास की गवाही हुई थी। रामशरण दास को उन दिनों कई तरह के प्रलोभन भी दिए गए थे, लेकिन वो डिगे नहीं और अदालत में गवाही दी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने 1971 के चुनाव को खारिज कर दिया था। तख्तापलट की आशंका के चलते देश में इमरजेंसी लगा दी गई थी। इमरजेंसी में रामशरण दास जेल भी गए थे। रामशरण दास दो बार विधानसभा सदस्य भी रहे। इसके अलावा वे चार बार विधान परिषद के सदस्य व योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष भी रहे थे।
अपने बेटे से कहा था मेहनत करें रामशरण दास की ईमानदारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उन्होंनें अपने पुत्र जगपाल के लिए कभी सिफारिश नहीं की। बताया जाता है कि 2006 में विधानसभा परिषद सदस्यों का चुनाव होना था। किसी ने कहा कि बलराम यादव ने सुझाव दिया है कि उनके पुत्र जगपाल दास को विधान परिषद भेज दिया जाए। इस बात पर चौधरी रामशरण दास उखड़ गए और बोले कि जगपाल को सदन में जाना है तो काम करे व चुनाव लड़े। रामशरण दास का लड़का होने के कारण विधानसभा परिषद नहीं जाएंगे।
Inspiration सहारनपुर। राजनीति में परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज के नेता क्या कुछ नहीं करते हैं। यहां कि अपनी ही राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने की सिफारिश करते हैं। लेकिन सहारनपुर में सपा के एक ऐसे बड़े नेता भी रहे हैं, जिन्होंने अपने बेटे को सदन में भेजने की बाबत सिफारिश तक नहीं की बल्कि अपने ही बेटे को नसीहत दी थी कि यदि सदन में जाना है तो मेहनत करें। जी हां, हम बात कर रहे हैं सपा के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे चौधरी रामशरण दास की है। आज चौधरी रामशरण दास इस दुनिया में नहीं है, लेकिन चुनाव का माहौल चल रहा है तो उन्हें कैसे भुला जा सकता है। उत्तर प्रदेश के सियासी इतिहास में चौधरी रामशरण दास गुर्जर का नाम आज भी हर किसी की जुबान पर रहता है। रामशरण दास के सियासी योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रामशरण दास उन दिनों संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी में थे।
Inspiration कोर्ट के चक्कर काटते काटते यह युवक बन गया अधिवक्ता
रामशरणदास ने 1971 में रायबरेली के चुनाव में राज नारायण के लिए प्रचार किया था। हालांकि इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीत हुई थी और राज नारायण हार गए थे। 1971 के चुनाव को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें रामशरण दास की गवाही हुई थी। रामशरण दास को उन दिनों कई तरह के प्रलोभन भी दिए गए थे, लेकिन वो डिगे नहीं और अदालत में गवाही दी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने 1971 के चुनाव को खारिज कर दिया था। तख्तापलट की आशंका के चलते देश में इमरजेंसी लगा दी गई थी। इमरजेंसी में रामशरण दास जेल भी गए थे। रामशरण दास दो बार विधानसभा सदस्य भी रहे। इसके अलावा वे चार बार विधान परिषद के सदस्य व योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष भी रहे थे।
अपने बेटे से कहा था मेहनत करें रामशरण दास की ईमानदारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उन्होंनें अपने पुत्र जगपाल के लिए कभी सिफारिश नहीं की। बताया जाता है कि 2006 में विधानसभा परिषद सदस्यों का चुनाव होना था। किसी ने कहा कि बलराम यादव ने सुझाव दिया है कि उनके पुत्र जगपाल दास को विधान परिषद भेज दिया जाए। इस बात पर चौधरी रामशरण दास उखड़ गए और बोले कि जगपाल को सदन में जाना है तो काम करे व चुनाव लड़े। रामशरण दास का लड़का होने के कारण विधानसभा परिषद नहीं जाएंगे।

UP Election 2022 : सहारनपुर। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के चुनावी खर्च पर प्रशासन की नजर रहेगी। प्रत्याशी चाय और समोसे के 20 और खाने के लिए 40 रुपये चुकाने होंगे। टोपी के लिए 30 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जनसभाओं में कितने माइक, साउंड सिस्टम, कुर्सियां हैं। कितनी बैरीकेडिंग हैं। कितने ट्रैक्टर-ट्रॉली, बसें और वाहन आए हैं। कितनी टोपी और गमछे बांटे गए हैं। इससे अलग प्रत्याशी खर्च नहीं कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये तय की है। लेकिन इस बात की संभावना रहती है कि प्रत्याशी खर्चा अधिक करते हैं, पर बताते हैं कम। इसी पर लगाम कसने को प्रशासन ने चुनाव प्रचार से जुड़ी हरेक चीजों का किराया तय कर दिया है। चुनाव कार्यालय के चाय नाश्ते से लेकर जनसभाओं, वाहनों से प्रचार-प्रसार और जनसभाओं से संबंधित तमाम चीजों का किराया खर्चा निर्धारित किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रशासन द्वारा जो रेट लिस्ट जारी की गई हैं, उसके अनुसार ही प्रत्याशियों को खर्च करना होगा। इसके इतर खर्च पर प्रशासन की नजर रहेगी।
UP Election 2022 सहारनपुर में पंद्रह सालों से कोई महिला नहीं बनी विधायक
खानपान का खर्चा
चाय - 10 रुपये समोसा - 10 रुपये नाश्ता - 20 रुपये कोल्डड्रिंक - 15 रुपये सोफ्ट कोल्डड्रिंग - 40 रुपये भोजन पैकेट - 55 रुपये नॉनवेज भोजन - 150 रुपये स्पेशल होटल - 250 रुपये होटल - 80 रुपये तख्त - 30 रुपये दरी - 25 रुपये कालीन - 3 रुपये
प्रचार - प्रसार
पोस्टर - पांच हजार होर्डिंग - 30 रुपये प्रति फुट कटआउट लकड़ी के - 55 रुपये कटआउट कपड़े के - 13 रुपये वीडियो प्रसार सामग्री - 120 रुपये प्रति सीडी ऑडियो प्रचार सामग्री - 120 रुपये प्रति सीडी
वाटर प्रुफ पंडाल - 300 रुपये वर्ग मीटर गद्दे - 30 रुपये मेज - 50 रुपये टोपी - 30 रुपये
UP Election 2022 : सहारनपुर। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के चुनावी खर्च पर प्रशासन की नजर रहेगी। प्रत्याशी चाय और समोसे के 20 और खाने के लिए 40 रुपये चुकाने होंगे। टोपी के लिए 30 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जनसभाओं में कितने माइक, साउंड सिस्टम, कुर्सियां हैं। कितनी बैरीकेडिंग हैं। कितने ट्रैक्टर-ट्रॉली, बसें और वाहन आए हैं। कितनी टोपी और गमछे बांटे गए हैं। इससे अलग प्रत्याशी खर्च नहीं कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये तय की है। लेकिन इस बात की संभावना रहती है कि प्रत्याशी खर्चा अधिक करते हैं, पर बताते हैं कम। इसी पर लगाम कसने को प्रशासन ने चुनाव प्रचार से जुड़ी हरेक चीजों का किराया तय कर दिया है। चुनाव कार्यालय के चाय नाश्ते से लेकर जनसभाओं, वाहनों से प्रचार-प्रसार और जनसभाओं से संबंधित तमाम चीजों का किराया खर्चा निर्धारित किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रशासन द्वारा जो रेट लिस्ट जारी की गई हैं, उसके अनुसार ही प्रत्याशियों को खर्च करना होगा। इसके इतर खर्च पर प्रशासन की नजर रहेगी।
UP Election 2022 सहारनपुर में पंद्रह सालों से कोई महिला नहीं बनी विधायक
खानपान का खर्चा
चाय - 10 रुपये समोसा - 10 रुपये नाश्ता - 20 रुपये कोल्डड्रिंक - 15 रुपये सोफ्ट कोल्डड्रिंग - 40 रुपये भोजन पैकेट - 55 रुपये नॉनवेज भोजन - 150 रुपये स्पेशल होटल - 250 रुपये होटल - 80 रुपये तख्त - 30 रुपये दरी - 25 रुपये कालीन - 3 रुपये
प्रचार - प्रसार
पोस्टर - पांच हजार होर्डिंग - 30 रुपये प्रति फुट कटआउट लकड़ी के - 55 रुपये कटआउट कपड़े के - 13 रुपये वीडियो प्रसार सामग्री - 120 रुपये प्रति सीडी ऑडियो प्रचार सामग्री - 120 रुपये प्रति सीडी
वाटर प्रुफ पंडाल - 300 रुपये वर्ग मीटर गद्दे - 30 रुपये मेज - 50 रुपये टोपी - 30 रुपये