Farmers News : भाकियू का राष्ट्रीय अधिवशन सम्पन्न

Photo 7
National convention of BKU concludes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:43 PM
bookmark
Farmers News : हरिद्वार/ग्रेटर नोएडा । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर कल हरिद्वार में संपन्न हो गया। इस शिविर में किसानों की समस्याओं पर चिंतन एवं मंथन किया गया तथा गौतमबुद्धनगर जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 21 अक्टूबर को यमुना प्राधिकरण पर एक पंचायत करने का ऐलान किया गया। इस शिविर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, संरक्षक राजेंद्र मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, प्रदेश अध्यक्ष हरि नाम वर्मा, युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह सहित पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तराखंड के किसानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। शिविर को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की समस्याओं को हल करवाना हम सभी लोगों का दायित्व है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जो किसानों को सताएगा उसे यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Farmers News :

इस मौके पर गौतमबुद्धनगर से शिविर में हिस्सा लेने वालों में मुख्य रूप से जीवन सिंह दया प्रधान राम कुमार शर्मा दिनेश शर्मा सुनील दायमा विभोर शर्मा सोमेश भारद्वाज भूपेंद्र शर्मा गोपी कश्यप सहित भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष महेंद्र मुखिया ने दी है। जिला अध्यक्ष महेंद्र मुखिया ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ यमुना प्राधिकरण पर किसानों की महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें आबादी निस्तारण 64 परसेंट मुआवजा एवं अन्य किसानों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी संगठन के कार्यकर्ताओं से 21 अक्टूबर को पंचायत में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि किसानों की मजबूती से ही हमारी मजबूरी है।
अगली खबर पढ़ें

Uttarakhand News : बिगड़ैल भाजपा नेता ने कहा- ‘विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल मांगो तो दुर्गा को पटाओ’

WhatsApp Image 2022 10 12 at 10.24.47 AM
Former state minister Banshidhar Bhagat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Oct 2022 03:59 PM
bookmark
Uttarakhand News : देहरादून। कुछ बिगड़ैल स्वयंभू साधु संतों के नफरत फैलाने के बयान तो आते ही रहते हैं। भाजपा नेता भी इसमें पीछे नहीं हैं। देश में कहीं न कहीं हर दिन कोई न कोई भाजपा नेता या हिंदू संगठन के लोग विवादित बयान देकर समाज में नफरत के बीच बोने की कोशिश करते रहते हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के एक वरिष्ठ नेता का नाम भी जुड़ गया है। इस बार इस नेता ने हिन्दू देवियों के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

Uttarakhand News :

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मंत्री बंशीधर भगत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर बंशीधर भगत के एक बयान को लेकर हंगामा मच गया है। दरअसल, शनिवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बंशीधर भगत ने मां सरस्वती और मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। भाजपा नेता ने कहा कि विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ और बल मांगो तो दुर्गा को पटाओ। पूर्व मंत्री बंशीधर के इस बयान से हंगाम मच गया है। विपक्ष हमलावर है और माफी मांगने की मांग कर रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Ankita Bhandari Murder Case: मेहमानों से संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था पुलकित

Ankita
Ankita Bhandari Murder Case: मेहमानों से संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था पुलकित
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:17 AM
bookmark

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एसआईटी ने इस हत्याकांड में अब तक की जांच के बाद खुलासा किया कि आरोपी पुलकित, रिसार्ट में आने वाले मेहमानों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। एक मेहमान ने तो नशे की हालत में अंकिता को अपने गले भी लगाया था। इस जांच के बाद एसआईटी ने मुकदमें में देह व्यापार अधिनियम और आईपीसी की धारा 354 क को भी जोड़ दिया है।

Ankita Bhandari Murder Case

आपको बता दें कि 18 सितंबर को अंकिता के वनंत्रा रिजॉर्ट से गायब होने की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अंकिता जब नहीं मिली तो मामले को रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने 22 सितंबर को मामले में रिसॉर्ट के मालिक पुलकित और दो मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था। इन्होंने बताया कि उन्होंने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था।

एसआईटी ने अंकिता हत्याकांड के मुकदमे में दो और धाराएं जोड़ी हैं। अंकिता को मेहमानों के साथ पुलकित संबंध बनाने के लिए कहता था। इसके साथ ही एक मेहमान ने उसे गलत निगाह रखते हुए गले भी लगाया था। इन सब तथ्यों के आधार पर मुकदमे में अब देह व्यापार अधिनियम और आईपीसी की धारा 354 क (गलत निगाह रखना और संबंध बनाने को कहना) धारा जोड़ी है।

इसके बाद पुलिस ने इस मुकदमे में हत्या (आईपीसी 302), आपराधिक षड्यंत्र (आईपीसी 120बी) और साक्ष्य छुपाना (आईपीसी 201) धाराएं जोड़ी थीं। मामले में अंकिता और उसके दोस्त के बीच बातचीत का एक स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था। इसमें उसने दोस्त को बताया था कि पुलकित उस पर ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहता है।

एक मेहमान भी वहां पर आया था और नशे की हालत में गले भी लगाया था। इस मेहमान ने भी उस पर संबंध बनाने का दबाव डाला था। यही नहीं अंकिता के दोस्त के बयान में भी आया कि एक दिन पुलकित ने भी अंकिता से संबंध बनाने की कोशिश की थी।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कई साक्ष्यों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। लैब से साक्ष्यों की जांच जल्द करने को कहा गया है। ताकि, मुकदमे में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर ट्रायल शुरू कराया जा सके। कुछ वस्तुओं को केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) भी भेजा गया है। इसके लिए भी पत्राचार किया जा रहा कि जल्द पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाए।