Government Job सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरल उपाय

Sarkari naukri
Government Job सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरल उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Dec 2021 05:59 PM
bookmark

Government Job : वर्तमान में हर कोई सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखता हैं और इसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है। मगर हर किसी की किस्मत में सरकारी नौकरी (Government Job) कहां होती हैं। नौकरी न मिलने पर सभी को बुरा लगता है। यदि आप भी उन्ही में से एक हैं तो आज हम कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपकी सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश पूरी हो जाएगी। उम्मीद है आपको नौकरी (Job) मिल जाएगी।

उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर दरअसल, ऐसा राश‍ि के योग के कारण होता है। अगर आपके लाख प्रयत्न करने के बाद भी आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें अब यह भावना घर कर गई है कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी तो आप उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर अपने घर में लगाएं।

पीतल के लोटे में गंगा जल अगर कोई बेरोजगार व्यक्ति पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’ व सोने की धातु डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर उत्तर-पूर्व दिशा में (ईषान कोण) स्थान पर रखें, तथा "ऊँ गंगाधराय नम:" मंत्र को 11 बार बोलें, ऐसा करने से ऊपरी बाधायें दूर होगी तथा धन की वृद्धि होगी और नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।

भिखारी को खाली हाथ नहीं जाने दें अगर आप नौकरी के लिए जा रहें हो और रास्ते कोई भिखारी आपसे पैसे मांग रहा हो तो उस भिखारी को खाली हाथ नहीं जाने दें। ऐसा करने से उस भिखारी कि दुआ मिलती है तथा नौकरी मिलने के रास्ते खुल जाते है।

पक्षियों को दाना डालें अगर आप रोज सुबह पक्षियों को दाना खिलाएं और एक बर्तन में पानी भरकर पक्षियों के लिए रख आयें, ऐसा करने से भी आपके भाग्य खुल जायेंगे और आपको नौकरी के मौके प्राप्त होंगे।

- पं​. रामपाल भट्ट, भीलवाड़ा (राज.)

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार की शुरुआत में हुई उछाल, अब लगातार जारी है गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक बढ़ने के बाद 58,021 पर खुला

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Dec 2021 04:43 PM
bookmark
मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार (Share Market news) में आज भारी गिरावट दिखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 706 पॉइंट्स कम होने के बाद 57,206 पर पहुंचने में कामयाब हो गया है। टाइटन का शेयर 4% के करीब टूट चुका है जबकि रिलायंस, इंडसइंड बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 3% कम हो गया है। आज सेंसेक्स (Sensex) 120 पॉइंट्स तेजी करने के बाद 58,021 पर खुला गया था। इसने दिन में 58,062 का ऊपरी स्तर बनाया और 57,642 का निचला स्तर बना लिया था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 25 शेयर्स गिरावट में कारोबार जारी है जबकि 5 शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। गिरावट वाले प्रमुख शेयर्स में मारुती, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक शामिल हो गए हैं। बढ़ने वाले शेयर्स (Shares On top) में केवल इंफोसिस, टेक महिंद्रा, और डॉ. रेड्‌डी शामिल हो चुके हैं। सेंसेक्स में डॉ. रेड्‌डी को छोड़कर केवल IT के ही शेयर बढ़त में हो गए हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 212 पॉइंट्स गिरावट करने के बाद 17,029 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। यह 17,276 पर खुला गया था। 17,298 का ऊपरी स्तर बनाया और 17,020 का निचला स्तर पर बना लिया था। निफ्टी (Nifty News) के 50 शेयर्स में से 5 बढ़त में हो गए और बाकी 45 गिरावट में हुआ है। इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल सर्विसेस और बैंकिंग इंडेक्स में भारी गिरावट हो गई है। बढ़ने वाले शेयर्स में इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी और टेक महिंद्रा शामिल हैं। गिरने वाले शेयर्स में टाइटन, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, मारुति और अन्य शामिल हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 262 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 113 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 57,901 पर बंद हो गया था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 27 अंक बढ़ने के बाद 17,248 पर बंद हुआ। सुबह हालांकि सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा तेजी हो गई पर दोपहर बाद इसमें गिरावट हो गई है। हालांकि अंत में यह बढ़त के साथ बंद हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Health Talk: 'तेजपात' मसाला भी, औषधि भी!

WhatsApp Image 2021 12 17 at 9.34.14 AM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:33 AM
bookmark

 विनय संकोची

तेजपात (Tejpat)को आयुर्वेद(Ayurveda) में अनेक रूप में इस्तेमाल किया जाता है। भोजन को स्वादिष्ट बनाने वाला तेजपाल सेहत के लिए भी लाभदायक है। बुढ़ापे(Old Age) की प्रक्रिया को धीमा करने, शरीर को बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने, मधुमेह का समुचित प्रबंधन करने, ह्रदय के स्वास्थ्य को सुधारने, घाव को शीघ्र भरने, सूजन को घटाने, प्रसन्न समस्याओं पर नियंत्रण करने, पाचन का अनुकूलन करने और कुछ प्रकार के कैंसर को रोकने में तेजपात काफी लाभदायक पाया गया है।

मध्य युग में तेजपात को गर्भपात कराने वाला और कई जादुई गुणों वाला माना जाता था। एक रोचक तथ्य यह भी है कि रोमन लोग सेंट वैलेंटाइन दिवस (Valentines Day) पर अपने तकिए के नीचे एक सूखा तेजपात रखते हैं। धारणा यह है कि इस पत्ते के कारण स्वप्न में उपयोगकर्ता की मुलाकात उनके भावी पति या पत्नी से होती है। जानते हैं तेजपात के विभिन्न रोग निवारक गुणों के बारे में।

हृदय संबंधी अनेक समस्याओं में तेजपात लाभप्रद होता है। इसके सेवन से दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम होता है। टाइप टू प्रकार की डायबिटीज के उपचार में तेजपात का प्रयोग बहुत उपयोगी साबित होता है। यह रक्त शर्करा को नियंत्रित रखता है और मधुमेह के कुप्रभाव को प्रभावों पर अंकुश लगाता है। तेजपात को पीसकर बनाए गए बहुत बारीक चूर्ण की एक चम्मच दिन में तीन बार पानी के साथ फंकी लेने से मधुमेह रोगी को शीघ्र लाभ होता है। इसी प्रकार रात को एक चम्मच तेजपात का बारीक चूर्ण कांच के गिलास में डालकर, तीन चौथाई गिलास पानी से भरकर चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं और ढककर रख दें। सुबह गिलास के पानी पर जमी जेली जैसी परत को हटा कर फेंक दें और उस पानी को मलमल के कपड़े में छानकर पी लें। आधा घंटा कुछ भी ना खाएं-पीएं, मधुमेह नियंत्रण में रहेगा।

जिन लोगों को हकलाने की आदत हो, यदि वे तेजपात के पत्तों को प्रतिदिन नियम से चूसें, हकलाने की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। आंखों की कमजोरी को दूर करने के लिए और आंखों की सफाई के लिए तेजपात के चूर्ण का सुरमा लगाना फायदेमंद बताया जाता है, तेजपात दृष्टि को तेज भी बनाता है।

तेजपात किडनी में होने वाली समस्या को दूर करने में भी सहायक है, पाचन तंत्र को मजबूत करता है और इसीलिए इसके सेवन से अनेक प्रकार के पाचन संबंधी विकार ठीक हो जाते हैं। आज बड़ी संख्या में लोग दांतों के विभिन्न रोगों से पीड़ित रहते हैं। तेजपात दांतों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है। सप्ताह में तीन दिन तेजपात के बारीक चूर्ण से मंजन करने से दांत चमकदार व मजबूत होते हैं। दांतों में कीड़ा नहीं लगता है। तेजपात, पीपल, अदरक, मिश्री सभी को बराबर मात्रा में पीसकर बनाई गई चटनी 40 दिनों तक एक चम्मच प्रतिदिन नियम पूर्वक खाने से दमा रोग में सुनिश्चित लाभ मिलता है।

बालों को नरम, मुलायम और चमकदार बनाए रखने में तेजपात का उपयोग बहुत असर कारक होता है। इसे तेल में डालकर उस तेल को बालों की जड़ों में लगाया जा सकता है या फिर उसके पानी से बालों को धो सकते हैं। सर्दी जनित रोगों के उपचार में तेजपात का प्रयोग लाभकारी है। 10 ग्राम तेजपात कूट कर तवे पर सेक कर रख लें, इसका एक भाग दो कप पानी में स्वादानुसार दूध-चीनी मिलाकर चाय की तरह उबालकर छानकर नित्य तीन बार पीने से सर्दी के कारण शरीर दर्द, नाक से पानी गिरना, सिर में भारीपन, जलन, गला बैठना, तालु छिलना आदि में बहुत आराम मिलता है।

इसके अतिरिक्त भी तेजपात में असंख्य गुण पाए जाते हैं। तेजपात का उपयोग किसी भी बीमारी में किसी योग्य आयुर्वेदाचार्य से परामर्श के उपरांत ही करना चाहिए।