Government Job सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरल उपाय

Government Job : वर्तमान में हर कोई सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखता हैं और इसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है। मगर हर किसी की किस्मत में सरकारी नौकरी (Government Job) कहां होती हैं। नौकरी न मिलने पर सभी को बुरा लगता है। यदि आप भी उन्ही में से एक हैं तो आज हम कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपकी सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश पूरी हो जाएगी। उम्मीद है आपको नौकरी (Job) मिल जाएगी।
उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर दरअसल, ऐसा राशि के योग के कारण होता है। अगर आपके लाख प्रयत्न करने के बाद भी आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें अब यह भावना घर कर गई है कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी तो आप उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर अपने घर में लगाएं।
पीतल के लोटे में गंगा जल अगर कोई बेरोजगार व्यक्ति पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’ व सोने की धातु डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर उत्तर-पूर्व दिशा में (ईषान कोण) स्थान पर रखें, तथा "ऊँ गंगाधराय नम:" मंत्र को 11 बार बोलें, ऐसा करने से ऊपरी बाधायें दूर होगी तथा धन की वृद्धि होगी और नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
भिखारी को खाली हाथ नहीं जाने दें अगर आप नौकरी के लिए जा रहें हो और रास्ते कोई भिखारी आपसे पैसे मांग रहा हो तो उस भिखारी को खाली हाथ नहीं जाने दें। ऐसा करने से उस भिखारी कि दुआ मिलती है तथा नौकरी मिलने के रास्ते खुल जाते है।
पक्षियों को दाना डालें अगर आप रोज सुबह पक्षियों को दाना खिलाएं और एक बर्तन में पानी भरकर पक्षियों के लिए रख आयें, ऐसा करने से भी आपके भाग्य खुल जायेंगे और आपको नौकरी के मौके प्राप्त होंगे।
- पं. रामपाल भट्ट, भीलवाड़ा (राज.)
Government Job : वर्तमान में हर कोई सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखता हैं और इसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है। मगर हर किसी की किस्मत में सरकारी नौकरी (Government Job) कहां होती हैं। नौकरी न मिलने पर सभी को बुरा लगता है। यदि आप भी उन्ही में से एक हैं तो आज हम कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपकी सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश पूरी हो जाएगी। उम्मीद है आपको नौकरी (Job) मिल जाएगी।
उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर दरअसल, ऐसा राशि के योग के कारण होता है। अगर आपके लाख प्रयत्न करने के बाद भी आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें अब यह भावना घर कर गई है कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी तो आप उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर अपने घर में लगाएं।
पीतल के लोटे में गंगा जल अगर कोई बेरोजगार व्यक्ति पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’ व सोने की धातु डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर उत्तर-पूर्व दिशा में (ईषान कोण) स्थान पर रखें, तथा "ऊँ गंगाधराय नम:" मंत्र को 11 बार बोलें, ऐसा करने से ऊपरी बाधायें दूर होगी तथा धन की वृद्धि होगी और नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
भिखारी को खाली हाथ नहीं जाने दें अगर आप नौकरी के लिए जा रहें हो और रास्ते कोई भिखारी आपसे पैसे मांग रहा हो तो उस भिखारी को खाली हाथ नहीं जाने दें। ऐसा करने से उस भिखारी कि दुआ मिलती है तथा नौकरी मिलने के रास्ते खुल जाते है।
पक्षियों को दाना डालें अगर आप रोज सुबह पक्षियों को दाना खिलाएं और एक बर्तन में पानी भरकर पक्षियों के लिए रख आयें, ऐसा करने से भी आपके भाग्य खुल जायेंगे और आपको नौकरी के मौके प्राप्त होंगे।
- पं. रामपाल भट्ट, भीलवाड़ा (राज.)







