Stock Market: अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े रिलीज होने से घरेलू बाजार पर असर पड़ना शुरु हो गया है। वजह से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हो गया था। BSE Sensex 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी कम होने के बाद 60,613.70 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था।
इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी टूटकर 18,028.20 अंक के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था। सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान के साथ क्लोज हो गया था।
मेटल, ऑटो और पीएसयू बैंक 1-2 फीसदी लुढ़ककर क्लोज हुए. वहीं, BSE Midcap और Smallcap Indices एक-एक फीसदी टूटकर बंद हो गया था।
निफ्टी पर इन शेयरों में हुआ नुकसान
Nifty पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर सबसे ज्यादा 4.61 फीसदी लुढ़ककर बंद हो गया था। इसी तरह एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 3.70 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के शेयर 3.70 फीसदी, बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 2.72 फीसदी और टाइटन (Titan) के शेयर 2.60 फीसदी की टूट के साथ क्लोज हो गया था।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.39 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज होना शुरु हो गया था। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 1.24 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर 1.04 फीसदी, ओएनजीसी (ONGC) के शेयर 0.90 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर 0.85 फीसदी चढ़कर बंद हो चुका था।
Sensex पर इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा टूट
बीएसई सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.71 फीसदी की टूट देखने को मिली. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टाइटन (Titan), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एसबीआई (SBI), पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), मारुति (Maruti), टाटा स्टील (Tata Steel), लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूट के साथ बंद हुए. इनके अलावा नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान के साथ बन्द हो गए थे।
दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान के साथ पहुंच गया था।