सेमीफाइनल में टीम इंडिया किससे भिड़ेगी? जानें पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप स्टेज में भारत ने ये तीनों टीमें लगातार तीन मैचों में हारी थीं। अब सवाल यह है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना किससे होगा। ICC Women's ODI World Cup 2025
पॉइंट्स टेबल और टीम इंडिया की स्थिति
ग्रुप स्टेज में 6 मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ टॉप पर है। साउथ अफ्रीका ने 6 मैचों में 10 अंक जुटाए हैं और वह दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 6 मैचों में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि टीम इंडिया 6 मैचों में 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और यही अंतिम सेमीफाइनल की जगह तय करती है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन आखिरी ग्रुप मैच जीतने के बाद भी उसकी स्थिति नहीं बदलेगी। 25 अक्टूबर को बांग्लादेश से मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया के अंक 8 रहेंगे और वह चौथे स्थान पर ही रहेगी।
यह भी पढ़े: हीरो से जीरो तक: एडिलेड में विराट कोहली की पहली नाकामी
टॉप टीमों में नंबर 1 की दौड़
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 25 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मुकाबला होना है। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह 13 अंकों के साथ टॉप पर बनी रहेगी। साउथ अफ्रीका की जीत ऑस्ट्रेलिया को नंबर 2 पर धकेल देगी, क्योंकि उसके अंक 12 हो जाएंगे। इतिहास में अब तक खेले गए 18 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई है, जबकि 16 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड के पास भी दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है। अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराती है और साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से हारती है, तो इंग्लैंड 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। नहीं तो इंग्लैंड की स्थिति तीसरे स्थान पर ही रहेगी।
सेमीफाइनल शेड्यूल और भारत की चुनौती
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसमें चौथे नंबर की टीम भारत का मुकाबला ग्रुप टॉपर टीम से होगा। अब यह टीम ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, यह 25 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच के बाद तय होगा। दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में होगा, जिसमें पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ICC Women's ODI World Cup 2025
टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप स्टेज में भारत ने ये तीनों टीमें लगातार तीन मैचों में हारी थीं। अब सवाल यह है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना किससे होगा। ICC Women's ODI World Cup 2025
पॉइंट्स टेबल और टीम इंडिया की स्थिति
ग्रुप स्टेज में 6 मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ टॉप पर है। साउथ अफ्रीका ने 6 मैचों में 10 अंक जुटाए हैं और वह दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 6 मैचों में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि टीम इंडिया 6 मैचों में 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और यही अंतिम सेमीफाइनल की जगह तय करती है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन आखिरी ग्रुप मैच जीतने के बाद भी उसकी स्थिति नहीं बदलेगी। 25 अक्टूबर को बांग्लादेश से मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया के अंक 8 रहेंगे और वह चौथे स्थान पर ही रहेगी।
यह भी पढ़े: हीरो से जीरो तक: एडिलेड में विराट कोहली की पहली नाकामी
टॉप टीमों में नंबर 1 की दौड़
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 25 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मुकाबला होना है। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह 13 अंकों के साथ टॉप पर बनी रहेगी। साउथ अफ्रीका की जीत ऑस्ट्रेलिया को नंबर 2 पर धकेल देगी, क्योंकि उसके अंक 12 हो जाएंगे। इतिहास में अब तक खेले गए 18 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई है, जबकि 16 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड के पास भी दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है। अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराती है और साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से हारती है, तो इंग्लैंड 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। नहीं तो इंग्लैंड की स्थिति तीसरे स्थान पर ही रहेगी।
सेमीफाइनल शेड्यूल और भारत की चुनौती
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसमें चौथे नंबर की टीम भारत का मुकाबला ग्रुप टॉपर टीम से होगा। अब यह टीम ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, यह 25 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच के बाद तय होगा। दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में होगा, जिसमें पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ICC Women's ODI World Cup 2025







