फिरोजाबाद का नया नाम होगा चंद्रनगर, नगर निगम से मिली मंजूरी

16
Firozabad New Name
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2023 07:38 PM
bookmark

Firozabad New Name (एजेंसी)। दुनिया भर में सुहाग नगरी और चूडिय़ों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर का नाम भी अब बदला जाएगा। फिरोजाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव को नगर निगम में पारित कर दिया गया है। योगी सरकार से इस प्रस्ताव के पास होने की खबर आ रही है।

Firozabad New Name

उत्तर प्रदेश में स्थित जिलों के नाम बदलने की प्रक्रिया प्रदेश में योगी सरकार के बनने के बाद शुरू हुई है। योगी सरकार ने इससे पहले फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है। इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व अलीगढ़ नगर निगम में भी अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इस प्रस्ताव को भी शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

सुहाग नगरी और चूडिय़ों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया है। 2 साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हो चुका है। नगर निगम की बैठक में 12 में कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव के पास होने के बाद इसे शासन को भेजा गया है, खबर है कि यूपी सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व उपराज्यपाल बने साइबर ठगों के शिकार, बैंक अकाउंट किया खाली

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

प्रयागराज की बाला अपने लंबे बालों के लिए छायी, बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव (Smita Srivastava) इन दिनों सुर्खियों में हैं। क्‍योंकि स्मिता को बालों को बढ़ाने का जुनून है

3 e1701419288926
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2023 07:28 PM
bookmark
Uttar Pradesh News प्रयागराज। कुछ अलग करने का जुनून किसी भी इन्‍सान को एक विशेष मुकाम पर पहुंचाता है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव (Smita Srivastava) इन दिनों सुर्खियों में हैं। क्‍योंकि स्मिता को बालों को बढ़ाने का जुनून है और उन्‍होंने अपने इस जुनून को पिछले 32 सालों से संभाल कर रखा है। बत्‍तीस सालों से संभाले अपने इन्‍हीं लंबे बालों के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज हो गया है। उन्होंने 32 साल से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। स्मिता की मां के बाल भी काफी लंबे थे और स्मिता को बाल बढ़ाने की प्रेरणा अपनी मां से मिली थी।

चौदह साल की उम्र से आज तक बाल नहीं कटवाया

लंबे बालों की शौकीन स्मिता श्रीवास्तव अब 46 साल की हो गई हैं। बालों के चक्‍कर में 14 साल की उम्र से आज तक उन्होंने अपने बालों की कटाई छटाई भी नहीं किया और बालों को बढ़ाने में ही लगी रहीं। और पिछले 32 सालों में स्मिता ने अपने बालों को इतना लंबा कर लिया कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज होने के बाद उनके घर के बाहर प्रशंसकों की लाइन लग गई है। Uttar Pradesh News in hindi

मां से मिली बाल बढ़ाने की प्रेरणा

ज्‍यादातर यही देखा गया है कि बच्‍चों को किसी बात की प्रेरणा अपने घर से या आसपास से ही मिलती है। और यही स्मिता के साथ भी हुआ, उनका कहना है कि लंबे बालों की वजह मेरी मां हैं, क्योंकि मेरी मां के बाल लंबे और सुंदर थे। उन्हें देखकर बचपन से ही मेरा सपना था कि मेरे बाल भी उनके जैसे हों। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने बाल बढ़ाना शुरू किया और आज ये मुकाम हासिल किया। इन 32 सालो में बालों की लंबाई 7 फीट 9 इंच हो गई।

आइए जानते हैं स्मिता श्रीवास्‍तव के बारे में

स्मिता श्रीवास्तव प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन सुदेश श्रीवास्तव से हुई है। दंपति के दो बेटे हैं, स्मिता का बड़ा बेटा अथर्व नोएडा में बीटेक कर रहा है और छोटा बेटा शाश्वत सेंट जोसेफ कॉलेज में 7वीं में पढ़ता है। स्मिता के माता-पिता ज्ञानपुर (भदोही) के रहने वाले हैं। उनकी चार बहने भी हैं, जो लंबे बालों के लिए उन्हें हमेशा प्रेरणा देती रहती थीं। स्मिता ने इतिहास से एमए किया है। वो अपनी मां की जुल्फों की कायल थीं, क्योंकि उनकी मां के बाल बहुत सुंदर थे। यही वजह थी कि बचपन से स्मिता ने यह तय कर लिया था कि अपने बाल को वह मां की तरह ही सुंदर बनाएंगी। 14 साल की उम्र के बाद से उन्होंने अपने बाल में कैंची नहीं लगने दी। स्मिता का कहना है कि जब भी मेरे बाल टूटते हैं मैं उन्हें फेंकती नहीं हूं। उन्हें सुरक्षित अपने घर में ही रखती हूं। मेरे लंबे बालों की वजह से हर कोई मुझे देखता रह जाता है। लोग बालों के साथ सेल्फी भी लेते नजर आते हैं।

लंबे बालों के चलते मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

लंबे बालों की वजह से स्मिता को कई अवॉर्ड मिले हैं। कई बार उन्हें सम्मानित भी किया गया है। स्मिता के बालों की लंबाई 236.22 सेमी (7 फीट 9 इंच) है। पहले 2012 में लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था। इसके अलावा प्रयागराज में भी लंबे बालों की वजह से कई अवॉर्ड से नवाजी गई हैं।

बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व उपराज्यपाल बने साइबर ठगों के शिकार, बैंक अकाउंट किया खाली

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गौ तस्कर और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार

गौ तस्‍करी का धंधा काफी फल फूल रहा है। अवैध रूप से किए जा रहे इस धंधे पर बाकायदा रोक लगी हुई है। फि‍र भी मुनाफे के चक्‍कर में गौ तस्‍कर इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं

फोटो 2
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
Uttar Pradesh News गौ तस्‍करी का धंधा काफी फल फूल रहा है। अवैध रूप से किए जा रहे इस धंधे पर बाकायदा रोक लगी हुई है। फि‍र भी मुनाफे के चक्‍कर में गौ तस्‍कर इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजी घटना में बादलपुर थाना पुलिस व गौ तस्करों के बीच गुरुवार रात अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार एक गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

गौ तसकरों के आने की पुलिस को मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अपने सूत्रों से सूचना मिली थी कि दो गौ तस्कर अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास आने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए। उसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि बाइक सवारों ने रुकने की जगह फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। Uttar Pradesh News in hindi

पकड़े गए बदमाश से हथियार भी हुए बरामद

तस्‍करी के धंधे में लिप्‍त इस पकड़े गए बदमाश की पहचान पुलिस ने गोदी सलाई थाना हापुड़ के रूप में की है। जबकि उसका दूसरा साथ अफजाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा दो कारतूस, बोरा तथा दो चाकू बरामद किए हैं।

खुशखबरी : बोटेनिकल गार्डन से जुड़ेगा नोएडा सेक्टर 142 का मेट्रो स्टेशन, तैयार की गई DPR

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।