Monday, 13 January 2025

किसान आंदोलन को देखते हुए CBSE बोर्ड ने जारी की एजवाइजरी

CBSE Board Exam 2024 : किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के साथ आज (15 फरवरी) से CBSE की बोर्ड…

किसान आंदोलन को देखते हुए CBSE बोर्ड ने जारी की एजवाइजरी

CBSE Board Exam 2024 : किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के साथ आज (15 फरवरी) से CBSE की बोर्ड परीक्षा की शुरू आत हो रही है। वहीं किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की सभी सीमाओं को बंद कर दिया है, जिस वजह से कुछ दिनों से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम की सामना करना पड़ रहा है। वहीं CBSE बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए सभी छात्रों को सुबह 10 बजे तक अपने अपने केंद्रों पर पहुंचा ही है,नहीं तो उनकी परीक्षा छूट जाएगी। इस परेशानी को देखते हुए CBSE बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी की है।

CBSE की जरूरी निर्देश

इस बारे में जानकारी देते हुए सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संयम भारद्वाज का कहना है कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। इसलिए सभी छात्रों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने केंद्रों पर पहुंचना होगा। साथ ही डॉ. संयम भारद्वाज का यह भी कहना है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यातायात संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने घरों से जल्दी निकलें, ताकि समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जो सुचारू रूप से चल रही हैं।

CBSE Board Exam 2024

 26 देशों से शामिल होंगे छात्र

CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 में इस साल देश और विदेश के 26 देशों से 39 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसके लिए CBSE बोर्ड ने दिल्ली में कुल 877 केंड्र बनाए हैं। जहां कुल 580192 छात्र बैठ कर परीक्षा देंगे। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू होंगी।

CBSE बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा से पहले जान ले जरूरी बातें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post