Saturday, 18 January 2025

Congress New CWC: चुनाव से पहले रूठों को मनाने की कवायद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट और शशि थरूर को दी जगह

Congress New CWC:  अंशु नैथानी/ 24 के चुनाव से पहले मजबूत तैयारी के मद्देनज़र कांग्रेस, पार्टी के अंदर अपनी कमजोर…

Congress New CWC: चुनाव से पहले रूठों को मनाने की कवायद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट और शशि थरूर को दी जगह

Congress New CWC:  अंशु नैथानी/ 24 के चुनाव से पहले मजबूत तैयारी के मद्देनज़र कांग्रेस, पार्टी के अंदर अपनी कमजोर कड़ियों को दुरुस्त कर लेना चाहती है शायद यही वजह है कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में बदलाव करते हुए असंतुष्टों को मनाने की कोशिश की है। इस बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट में सचिन पायलट और शशि थरूर को भी शामिल किया गया है। स्थायी इनवाईटी में कर्नाटक के पूर्व सीएम एम वीरप्पा मोइली ,उत्तराखंड से पूर्व सीएम हरीश रावत, लोकसभा के एमपी माणिक्य टैगोर और बिहार से कन्हैया कुमार को शामिल किया है।

सचिन पायलट, शशि थरूर, दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन को मिली जगह 

कांग्रेस की नज़र 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर तो है ही साथ ही इससे पहले कई राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए भी वह चाक-चौबंद तैयारी करना चाहती है ,इसीलिए आने वाले समय में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर अपने रूठे नेताओं को मनाने की कोशिशें भी तेज कर दी गई हैं। यही वजह है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में नए लोगों को जगह दी गई है जिसमें सचिन पायलट, शशि थरूर, दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन शामिल है । गौरतलब है कि इनमें से कई नेता पिछले दिनों पार्टी में अपनी उपेक्षा और सही प्रतिनिधित्व ना दिए जाने से नाराज चल रहे थे। पार्टी किसी भी हालत में चुनाव से पहले अपने इन नेताओं को पार्टी के लिए सिर दर्द नहीं बनने देना चाहती शायद यही वजह है कि उन्हें पार्टी संगठन में उचित स्थान देने की कोशिश की जा रही है।

Congress New CWC

संगठन में जगह दे कर की जा रही भरपाई 

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी को एकजुट करने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते ये ही वजह है संगठन स्तर पर यह कदम तक उठाए गए हैं , कुछ महीने  पहले पार्टी में CWC के लिए इलेक्शन न करने की फैसला लिया था।  इस साल फरवरी में ही यह निर्णय लिया गया था की CWC के चुनाव न होकर मेंबर्स को मल्लिकार्जुन खड़गे सीधे नामित कर देंगे। यही वजह है कि  CWC मेंबर्स की जो लिस्ट जारी हुई है उसमें पुराने दिग्गजों का पूरा खयाल रखा गया है। पार्टी के सीनियर नेता ,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और राज्यसभा से सांसद जय राम रमेश तो शामिल हैं ही इसके अलावा केरल से एक एंथोनी, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह, मीरा कुमार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है। इस टीम में हाल ही में चर्चा में आए लोकसभा सांसद गौरव गोगोई और कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी के वेणुगोपाल को भी जगह मिली है।

CWC में शामिल किए जाने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट करके अपनी खुशी भी जाहिर की है, कि ये उनके लिए सम्मान बात है की मल्लिकार्जुन खड़गे में और सेंट्रल लीडरशिप ने उन्हें CWC के लिए नामित किया है .

भले ही कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव ना किया हो लेकिन असंतुष्ट चेहरों को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल कर वह यह संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के लिए अभी जगह है। जहां आलोचना करने वालों को भी स्थान मिलता है । यह बताने की जरूरत नहीं है कि 138 साल पुरानी इस पार्टी में निर्णय लेने के लिए सीडब्ल्यूसी की क्या ताकत रही है ,उसे देखते हुए CWC में इन सदस्यों को शामिल किया जाना पार्टी के लिए अंदरूनी मरम्मत के तौर पर दिखाई दे रहा है।  इसी तरह का एक धन्यवाद करने वाला ट्वीट सचिन पायलट की तरफ से भी आया है जहां उन्होंने सीडब्ल्यूसी सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है ।

Congress New CWC

यह किसी से छुपा नहीं है कि सचिन पायलट पिछले कई दिनों से राजस्थान में अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं।  ऐसे में चुनाव से पहले पार्टी शायद इस सर दर्द को और बढ़ाना नहीं चाहती इसी वजह से सचिन पायलट को पार्टी संगठन में सम्मान देने की कोशिश की गई है।

UP Police: योगी बाबा के राज में यूपी पुलिस पंचाग से रोकेगी अपराध !

Related Post