Monday, 13 January 2025

सावधान! चलाते हैं ये ब्राउज़र तो हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली

Cyber Attack Alert : अगर आपको कभी इंटरनेट चलाना हो तो इसके लिए आप ब्राउजर का इस्तेमाल करते हो। जिनमें…

सावधान! चलाते हैं ये ब्राउज़र तो हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली

Cyber Attack Alert : अगर आपको कभी इंटरनेट चलाना हो तो इसके लिए आप ब्राउजर का इस्तेमाल करते हो। जिनमें गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट एज और सफारी जैसे नाम शामिल है। वहीं अगर आप इनमें से फायरफॉक्स का इस्तेमाल करते हो। तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि भारत सरकार ने इसे लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

फायरफॉक्स को लेकर सरकार का अलर्ट

आपको बता दें कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने इस ब्राउजर के अंदर कई गड़बड़ियों का पता लगाया है। यह उनके लिए खतरा है जो इसका ज्यादातर इस्तेमाल करते है, वो साइबर अटैक के शिकार बन सकते हैं। दरअसल भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-IN ने इंडिया में फायरफॉक्स का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए सख्त चेतवानी दी है। इस मामले में CERT-IN ने बताया कि फायरफॉक्स में कई कमी मिली हैं जिससे साइबर लोगों को अपने जाल में फंसा सकते है। इन कमियों का फायदा उठाकर लोगों पर साइबर अटैक किया जा सकता है।

CERT-IN ने दी वार्निंग

एक रिपोर्ट के  मुताबिक,  मोजिला फायरफॉक्स के प्रोडक्ट्स में कई खतरों की जानकारी मिली है, जो दूर बैठे साइबर अटैकर को हैकिंग कर सकती है। सिक्योरिटी प्रतिबंधों का पार करते हुए लोगों के डिवाइस पर साइबर अटैक हो सकता है। इसके अलावा फायरफॉक्स 124 और Firefox ESR 115.9 वर्जन से पहले के वर्जन पर साइबर खतरों का अंदेशा है। वहीं मोजिला थंडरबर्ड वर्जन 115.9 से पहले के वर्जन भी रिस्क के दायरे में हैं।

Cyber Attack Alert

बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

बता दें कि CERT-IN के मुताबिक मोजिला के ब्राउजर ऐसी खामियां विंडोज एरर रिपोर्टर के कारण आई है। इनकी वजह से हैकर्स को फायरफॉक्स लोगों को आसानी से टरगेट कर सकते है। फायरफॉक्स चलाने वालों को साइबर अटैक का शिकार बनाया जा सकता है। वहीं किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या कोड के जरिए हैकर्स आपके सिस्टम आपने कंट्रोल में ले सकते है। अगर ऐसा हुआ तो आपकी पर्सनल  इंफॉर्मेशन उनके हाथ लग जाएगी। साइबर अटैक से सिस्टम क्रैश भी हो सकता है। अगर ईमेल, पासवर्ड और ऐसी निजी जानकारी लीक होती है तो बैंक अकाउंट पर भी खतरा बन सकता है।

साइबर अटैक से बचने के लिए उठाए यह कदम

अगर आप इस होने वाले साइबर अटैक से बचना चाहते है तो, इसके लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठने पड़ेगे। इसके लिए सबसे पहले फायरफॉक्स ब्राउजर को अपडेट करें। ऑटोमैटिक अपडेट्स को चालू रखें ताकि समय से प्रोटेक्शन मिलती रहे। इतना ही नहीं एंटी-वायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। Cyber Attack Alert

बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post