Delhi Airport : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए हैं।
Delhi Airport
दिल्ली की पहली बारिश ने ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों का हाल बुरा कर दिया है। कई इलाकों की सड़कों पर बुरी तरह से पानी भर गया है। जिसके चलते सड़कों पर लम्बी जाम देखने को मिल रही है। इसी बीच दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आकर करीब 9 लोग आ गए। मौके पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया गया है जहां उनकी इलाज जारी है।
टर्मिनल-1 से उड़ानों को किया गया कैंसिल
‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) के प्रवक्ता की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों के उड़ान को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर’ बंद कर दिए गए हैं। टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानों का संचालन होता है। हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल T-1, T-2 और T-3 हैं। खबरों की मानें तो ये हादसा सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं इसके तुरंत बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
हादसे पर क्या बोलें उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू?
इस हादसे को लेक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि, भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के बाहर छतरी का एक हिस्सा ढह गया है। हम इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। चार लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए हम अभी उनका ख्याल रख रहे हैं। हमने तुरंत इमरजेंसी टीम, फायर ब्रिगेड और CISF, NDRF की टीमों को भेजा। सभी लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने पूरी तरह से निरीक्षण किया है ताकि कोई और हताहत न हो। इसलिए अभी स्थिति नियंत्रण में है। आगे उन्होंने कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है और हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो। उड्डयन मंत्री नायडू ने मृतक और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। नायडू ने कहा कि मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये और घायलों के परिवार वालों को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।उन्होंने कहा कि यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
बारिश के चलते पानी-पानी हुई नोएडा, सड़कें तालाब में तब्दील
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।