Friday, 15 November 2024

Delhi-NCR Rain Update: प्रदूषण से दिल्ली एनसीआर को मिल सकती है राहत! दीवाली से पहले हो सकती है बारिश, हवा में भी होगा सुधार

दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने वाली है। आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है जिससे हवाएं की गुणवता में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Delhi-NCR Rain Update: प्रदूषण से दिल्ली एनसीआर को मिल सकती है राहत! दीवाली से पहले हो सकती है बारिश, हवा में भी होगा सुधार

Delhi-NCR Rain Update: दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में हवाओं की गति में सुधार होने की उम्मीद है। यही नहीं दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में नौ नवंबर को बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। इसके साथ ही 11 और 12 नवंबर को तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है।

तेज हवाओं के चलने से ठंड के भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दीवाली से पहले दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है। इससे हवाओं की गुणवता में भी सुधार हो सकता है और लोगों को प्रदूषण से राहत भी मिलेगी।

आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को सीजन का सबसे ठंडी सुबह रही है। ऐसे में बुधवार आठ नवंबर को मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है। दोपहर और शाम को आंशिक बादल छाए रह सकते है और अधिकतम तापमान के 31 और न्यूनतम तापमान के 15 डिग्री रहने की उम्मीद है।

इलाके में आठ नवंबर को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस होने वाला है. जिससे दिल्ली एनसीआई के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। यह डिस्टरबेंस 10 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।

दीवाली से पहले हो सकती है यहां बारिश

बता दें कि इस डिस्टरबेंस से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में नौ नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। यही नहीं दिल्ली में भी बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है साथ में बादल भी छाए रहेंगे और हवा के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

ऐसे में जब यह डिस्टरबेंस चला जाएगा तब 12 से 14 नवंबर को तापमान गिरेगा। दीवाली के मौके पर हवाओं के ठंडक रहने की भी उम्मीद है और लोगों को सुबह और शाम ठंडी महसूस हो सकती है।

Related Post