Thursday, 26 December 2024

दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Delhi News : दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए, आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक…

दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Delhi News : दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए, आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को जानकारी दी कि प्रदूषण कम करने के प्रयास में दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) का निर्णय लिया है। इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और सरकारी कामकाज पर इसका असर न पड़े, इसके लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक में वर्क फ्रॉम होम की प्रक्रिया और तौर-तरीकों पर चर्चा होगी।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता का हाल

दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण पिछले कुछ दिनों से खतरनाक स्तर पर है। तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कई इलाकों में यह अभी भी “बहुत खराब” श्रेणी में है। 20 नवंबर, बुधवार की सुबह 6:45 बजे द्वारका और उत्तम नगर में AQI 388, जनकपुरी में 384, सुखदेव विहार में 381, अलीपुर में 379, शालीमार बाग में 377, और रोहिणी में 382 दर्ज किया गया। अधिकतर क्षेत्रों में AQI 300 से ऊपर ही है।

केंद्र सरकार से मदद की अपील

गोपाल राय ने केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति देने की अपील की है। उन्होंने पड़ोसी राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने का भी सुझाव दिया है ताकि प्रदूषण की समस्या का समाधान निकाला जा सके। लेकिन, दिल्ली सरकार द्वारा बार-बार अनुरोध के बावजूद केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। Delhi News

संभल की जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? कोर्ट के आदेश पर हुआ सच का सर्वे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post