Saturday, 6 July 2024

दिल्ली में नेशनल हाइवे पर मृत पड़ा मिला तेंदुआ, वन विभाग जांच में जुटा

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बने तेंदुआ अब इस ​दुनिया…

दिल्ली में नेशनल हाइवे पर मृत पड़ा मिला तेंदुआ, वन विभाग जांच में जुटा

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बने तेंदुआ अब इस ​दुनिया को अलविदा कह गया है। दिल्ली के एनएच 44 पर तेंदुए का शव पड़ा मिला। बुधवार की तड़के करीब चार बजे पीसीआर कॉल मिली कि थाना अलीपुर क्षेत्र में खाटूश्याम मंदिर के पास NH-44 पर एक तेंदुए का शव पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर एक जगुआर शावक को मृत पाया।

Delhi News in hindi

दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में एक तेंदुए का NH-44 पर शव बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह 4 बजे पीसीआर कॉल मिली कि थाना अलीपुर क्षेत्र में खाटूश्याम मंदिर के पास नेशनल हाइवे -44 पर एक तेंदुए का शव पड़ा है। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर एक जगुआर शावक को मृत पाया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार जो प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला लग रहा था। तेंदुए के शव को कब्जे में ले लेने के बाद वन विभाग को मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

वन विभाग की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि मृत पाया गया तेंदुआ क्या वही तेंदुआ है, जिसका पिछले कई दिनों से दिल्ली में आतंक था।

उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों के बंपर तबादलें, नोएडा में भी बड़ा फेरबदल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post