Delhi News : नई दिल्ली। तीन माह से वेतन न मिलने पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारी काफी तनाव में है। बार—बार केवल उनको आश्वासन ही दिया जा रहा है। लेकिन, अभी तक नहीं मिला है। अब वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने आज दिल्ली सचिवालय पर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने संविदा कर्मियों व बोर्ड के अधीन मस्जिदों के इमाम और मोआज्जिन का मानदेय जल्द जारी करने की मांग की है।
Delhi News
दिल्ली वक्फ बोर्ड के कई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के सचिवालय के सामने धरना दिया और वेतन तत्काल जारी करने की मांग की। कर्मचारियों का दावा है कि पिछले तीन माह से उनका वेतन लंबित है। प्रदर्शन में शामिल वक्फ बोर्ड के कर्मचारी व संविदा कर्मियों ने बोर्ड के अधीन मस्जिदों के इमाम और मोआज्जिन का मानदेय भी जल्द जारी किए जाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से मानदेय लंबित है।
बोर्ड के एक कर्मचारी ने कहा, हमने अपने लंबित वेतन के लिए आवाज उठाई और मांग की है कि उसे तुरंत जारी किया जाए। विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक किया गया। बाद में, दिल्ली के राजस्व मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबद्ध कई मस्जिदों के इमाम ने 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास के नजदीक प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि कई माह से उनका वेतन लंबित है।
Leopard : ग्रेटर नोएडा के बाद Bangalore University पहुंचा तेंदुआ
News uploaded from Noida