Covid-19 को लेकर दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार : केजरीवाल

Arvind kejriwal 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:46 AM
bookmark

Covid-19 : नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और ‘हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार’ है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार-पांच दिन में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है और ये लोग पहले से ही किसी अत्यंत गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

Covid-19

उन्होंने कहा कि आकलन में पता चला है कि संक्रमित लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

केजरीवाल ने कोविड संबंधी हालात पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि चिंता करने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है और शहर की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 संबंधी स्थिति पर नजर रखे हुए है और वह किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

कोरोना के 295 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत रही।

दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नमूने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जा रहा है, ताकि किसी भी नए स्वरूप के बारे में समय पर पता लग सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्सबीबी1.16 उप स्वरूप के मामले अधिक हैं। उन्होंने कहा कि सामने आए कुल मामलों में से 48 प्रतिशत मामले इस उप स्वरूप के हैं, जो आसानी से फैलता है, लेकिन इतना गंभीर नहीं है।

कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड व्यवस्था

केजरीवाल ने टीकाकरण को लेकर कहा कि दिल्ली में सभी व्यस्कों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और 18 वर्ष से कम आयु के लगभग सभी पात्र लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए पृथक वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में अभी के लिए पर्याप्त बिस्तर, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन और भंडारण क्षमता है।

केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास कोविड के मरीजों के लिए 7,986 बिस्तर हैं। इनमें ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा से युक्त बिस्तर और आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) के बिस्तर शामिल हैं। अब तक केवल 66 बिस्तरों पर ही मरीज हैं।

केंद्र के निर्देशों का होगा पालन

उन्होंने मास्क के इस्तेमाल संबंधी नियमों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र ने अभी कोई नए दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं और हमें जब भी निर्देश मिलेंगे, हम उसी के अनुसार कदम उठाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि हमने सीवेज (मल जल प्रणाली) से लिए गए नमूनों की भी जांच कराई थी और फरवरी के मध्य तक संक्रमित पाए गए नमूनों की संख्या शून्य थी, लेकिन पिछले 15 दिन में कुछ नमूने संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के पास आरटी-पीसीआर जांच के लिए पर्याप्त क्षमता है। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयोगशालाओं के पास प्रतिदिन चार हजार नमूनों की जांच करने की क्षमता है और निजी केंद्रों में एक लाख नमूनों की जांच की जा सकती है।

Covid-19 - हवाई अड्डे पर हो रही जांच

केजरीवाल ने कहा कि हवाई अड्डे पर दो प्रतिशत यात्रियों की क्रमरहित तरीके से जांच की जा रही है। पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई थी और कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद 16 जनवरी को ऐसा पहली बार हुआ था, जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था।

दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 20.06 लाख रुपए हो गई है, जिनमें से 26,526 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय 932 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं।

केजरीवाल ने कहा कि 15 मार्च को दैनिक मामलों की संख्या 42 थी और 15 दिन में बढ़कर 295 हो गई।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें से दो दिल्ली निवासी नहीं थे। Covid-19

UP Police Officer Transfer : यूपी में डीजी और एडीजी स्तर के कई अफसर बदले

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Indraprastha Women's College : इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में नारेबाजी, प्राचार्या के इस्तीफे की मांग

25 24
Indraprastha Women's College
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:37 PM
bookmark

Indraprastha Women's College : नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान कथित उत्पीड़न की घटना के कुछ दिन बाद शुक्रवार को दर्जनों छात्रों ने प्राचार्या पूनम कुमरिया के इस्तीफे की मांग करते हुए यहां प्रदर्शन किया।

कॉलेज में मंगलवार को आयोजित श्रुति उत्सव के दौरान कुछ "अज्ञात" युवक परिसर में कथित रूप से जबरन घुस गए, नारेबाजी की और छात्राओं को परेशान किया।

Indraprastha Women's College

महिला कॉलेज की छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्राचार्या के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिसर में मार्च निकाला और "पूनम कुमरिया इस्तीफा दो" के नारे लगाए। प्रदर्शन में शामिल एक छात्रा ने कहा, "उस घटना के खिलाफ करीब 200 छात्राएं यहां एकत्र हुई हैं। हम गुंडों के खिलाफ कार्रवाई, प्राचार्या के इस्तीफे और जीएससीएएसएच (यौन उत्पीड़न के खिलाफ संवेदीकरण समिति) की स्थापना की मांग कर रहे हैं।"

उन्होंने बुधवार को विरोध प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिए गए छात्रों को कथित रूप से परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

मंगलवार की कथित घटना के बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Kanpur News : बेपरवाह बैंक, टूटते रहे लॉकर; मेंटिनेंस कर्मी से 3.5 किलो सोना, 8 किलो चांदी बरामद

UP Police Officer Transfer : यूपी में डीजी और एडीजी स्तर के कई अफसर बदले

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News - मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती ने ली एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जान

Picsart 23 03 31 14 13 23 504
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:53 AM
bookmark
Delhi News - राजधानी दिल्ली से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह एक परिवार के 6 लोग घर में मृत पाए गए जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहोशी के हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की वजह मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती बताई जा रही है। खबरों के अनुसार दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रहने वाले एक परिवार के घर में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाने की वजह से गंभीर हादसा हो गया है। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट का कहना है कि जली हुई अगरबत्ती गद्दे पर गिर जाने की वजह से आग लग गई आग लगने से घर में धुआं भर गया और कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से घर में सो रहे लोगों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।

6 सदस्य पाए गए मृत, 3 की हालत गंभीर -

देश की राजधानी दिल्ली में हुए इस दर्दनाक हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गई है, जिनमें 4 पुरुष एक महिला और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है। जबकि दो अन्य लोग जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है उनमें एक 15 साल की लड़की और एक 45 साल का शख्स शामिल है। एक 22 वर्षीय युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Delhi News

घटना के निरीक्षण के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात में घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने की वजह से कमरे में धुआं भर गया और सोए हुए लोगों का दम घुट गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएंगे।

Kanpur News – भीषण आग में कानपुर के कपड़ा बाजार की 800 दुकानें जलकर खाक, 9 घंटे से आग बुझाने का प्रयास जारी