Friday, 17 May 2024

Vice President तेजी से बढ़ते भारत में निवेश व अवसर बेहतर: उपराष्ट्रपति

Vice President नयी दिल्ली। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह दुनिया में निवेश और अवसरों के लिए…

Vice President तेजी से बढ़ते भारत में निवेश व अवसर बेहतर: उपराष्ट्रपति

Vice President नयी दिल्ली। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह दुनिया में निवेश और अवसरों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है। यह बात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कही। वह राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हाल में भारत ने हम पर राज करने वालों को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उपराष्ट्रपति ने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि भारत दशक के अंत तक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

उन्होंने कहा, भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जितना पहले कभी नहीं था। भारत का उत्थान रुकने वाला नहीं है और हम निवेश और अवसरों के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे पसंदीदा स्थान हैं। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं और खासकर ग्रामीण तथा अर्धशहरी क्षेत्रों में। धनखड़ ने यह भी सुझाव दिया कि आईआईटी और आईआईएम के पेशेवर उद्योग को इसके विकास और उत्पादों की ब्रांडिंग को बढ़ावा देने में मदद कर सकते है।

Related Post