Monday, 18 November 2024

Kalkaji Mandir Delhi: ऐसे कपड़ों में गए तो कालका मंदिर से वापस पड़ेगा आना, संभल कर जाएं

Kalkaji Mandir Delhi: राजधानी स्थित कालकाजी शक्तिपीठ मंदिर हजारों वर्षों से भक्तों के आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र है और…

Kalkaji Mandir Delhi: ऐसे कपड़ों में गए तो कालका मंदिर से वापस पड़ेगा आना, संभल कर जाएं

Kalkaji Mandir Delhi: राजधानी स्थित कालकाजी शक्तिपीठ मंदिर हजारों वर्षों से भक्तों के आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र है और यहां नवरात्रों में तो मां के दर्शन के लिए भक्तों की कतारें सुबह 3:00 बजे से ही लग जाती हैं लेकिन यहां कभी ड्रेस कोड की समस्या या प्रसाद चढ़ाने को लेकर कभी कोई मुश्किल नहीं रही भजन अपने मनमाना प्रसाद चढ़ा सकते थे और अपने मनमानी कपड़े पहन कर मां का आशीर्वाद लेने जा सकते थे लेकिन अगर आप कालकाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान नहीं तो वापस आना पड़ेगा मां के दरबार से।

Kalkaji Mandir Delhi

Kalkaji Mandir Delhi: कालकाजी मंदिर में पुरुष लोग बरमूडा या कटी फटी जींस और महिलाएं मिनी स्कर्ट या अभद्र कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे।
दिल्ली के ऐतिहासिक प्रख्यात शक्तिपीठ कल्काजी मंदिर में हाला की ड्रेस कोड नहीं है लेकिन इस बार अगर भक्तजन कुछ भी उल्टे सीधे कपड़े पहन कर गए तो मंदिर का प्रशासन आपको मां के दरबार से वापस भेज देगा। कालकाजी मंदिर के महल सुरेंद्र कुमार अवधूत के मुताबिक अगर वहां कोई भक्तजन है मर्यादित वेशभूषा मैंने स्कर्ट पुरुष और युवक बरमूडा आदि पहनकर कटी फटी जींस पहन कर गए या मिनी स्कर्ट में उन्हें देखा गया तो उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Kalkaji Mandir Delhi
Kalkaji Mandir Delhi

डिब्बाबंद प्रसाद ही चढ़ा सकेंगे मंदिर में

Kalkaji Mandir Delhi: मंदिर समिति ने एक और नया नियम बनाया है जिसके तहत भागचंद मंदिर में खुली मिठाई नारियल का प्रसाद देवी माता को नहीं चढ़ा सकेंगे क्योंकि क्योंकि प्रसाद मैं गले सड़े नारियल आने या खराब मिठाई आने की शिकायत के बाद या मामला कोर्ट में गया था और कोर्ट ने वहां पर रिटायर्ड जज की नियुक्ति प्रशासक के रूप में की है वहां के नए नियम के मुताबिक का नारियल और प्रसाद चढ़ाना पर पाबंदी लगा दी गई है और मंदिर के कैंपस में निर्धारित मूल्य पर डिब्बा बंद प्रसाद मिलेंगे जिसकी कीमत भी वहीं पर निर्धारित होगी अगर आप खुल नारियल का प्रसाद देवी माता को चढ़ाने की इस सोच रहे हैं जैसा कि हर बार नवरात्रि में मन को नारियल का प्रसाद चढ़ाने की परंपरा हजारों वर्षों से रही है अब आपका प्रसाद मां के चरणों में नारियल और मिठाई नहीं चढ़ पाएगा बल्कि इसके जगह आपको प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रसाद भी चढ़ाना पड़ेगा।

बादाम काजू किसमिस मावे का प्रसादी चढ़ेगा इस बार कालकाजी माता के मंदिर

Kalkaji Mandir Delhi: नए नियम के मुताबिक नारियल मिठाई और खुले प्रसाद पर पाबंदी लगाकर नए नियम के मुताबिक वहां काजू किसमिस सूखे मेवों का प्रसादी चढ़ाने की अनुमति दी जाएगी यह प्रसाद आपको मंदिर कैंपस में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इसलिए अगर आप इस नवरात्रि पर कालकाजी शक्तिपीठ मंदिर में अपनी मनोकामना को लेकर प्रसाद चढ़ाने जा रहे हैं तो अपनी वेशभूषा के बारे में जरूर सोचे और हाथों में जो थाली नारियल रोली टीका चंदन और प्रसाद की लेते थे अब उस परंपरा को भी बाय-बाय करके अपने हाथों में काजू बदाम के प्रसाद लेकर मां के दर्शन करने जाएं तभी आपको प्रसाद चढ़ाने का मौका मिलेगा अन्यथा आपको मां के दरबार से खाली आना पड़ सकता है।
मीना कौशिक

युग पुरूष हैं PM Modi , 2024 में 300 से अधिक सीट जीतकर बनेगी NDA की सरकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post