MCD Election : नोएडा । दिल्ली में हो रहे एमसीडी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में गौतमबुद्घनगर के भाजपाइयों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
MCD Election :
बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुकेश प्रधान के नेतृत्व में गत कई दिनों से दिल्ली के विभिन्न वार्डों में भाजपा से लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस अवसर पर चुनाव प्रचार करते हुए मुकेश प्रधान ने कहा कि इस बार भाजपा एमपी के चुनाव में बाजी मारेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से जनता बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो देश का विकास कर सकती है।