Delhi News : आबकारी नीति मामले में झूठे सबूतों से अदालत को गुमराह कर रहा ईडी : केजरीवाल

20 12
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:51 PM
bookmark

Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर आबकारी नीति मामले में अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह करने का आरोप लगाया। दिल्ली विधानसभा में आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब केजरीवाल ने कहा, “ईडी लोगों को प्रताड़ित करके और उन पर दबाव बनाकर झूठे बयान ले रही है। संजय सिंह के मामले में भी यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने अलग बयान दिया और ईडी ने आरोपपत्र में कुछ और लिखा।”

Delhi News

मुख्यमंत्री ने ईडी द्वारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर लगाए गए मोबाइल फोन नष्ट करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि ईडी ने दावा किया है कि सिसोदिया ने अपने मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे, लेकिन इनमें से कई फोन जांच एजेंसी के पास हैं। केजरीवाल ने कहा, “ईडी अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह कर रही है, लोगों को प्रताड़ित कर रही है और झूठे बयान ले रही है। इस पूरे मामले में कुछ भी नहीं है। पूरा मामला मनगढ़ंत और झूठे सबूतों पर आधारित है।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार डॉ. बी आर आंबेडकर के नक्शेकदम पर चलते हुए शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “आज बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती है, जो भारतीय इतिहास के सबसे चमकते सितारे हैं, जिन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और जिन्होंने अंतत: भारत का संविधान लिखा।”

उन्होंने कहा, “बाबासाहेब ने अपने जीवन में सबसे बड़ा संदेश यह दिया कि हर किसी को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। और उनके नक्शेकदम पर चलते हुए हम भी शिक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। चाहे वह गरीब का बच्चा हो या अमीर का बच्चा, हर किसी को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए।”

ईडी ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा था कि कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार सिसोदिया ने यह दर्शाने के लिए फर्जी ईमेल का सहारा लिया था कि नीति को जनता की स्वीकृति हासिल थी। जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष सिसोदिया की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए यह दलील पेश की थी।

दुनियाभर के दलितों, शोषितों और वंचितों के लिए प्रकाशपुंज की तरह हैं बाबा साहब : योगी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : विवो कंपनी ग्रेटर नोएडा में करेंगी 1100 करोड़ रुपए का निवेश

Screenshot 2023 04 14 142850
Greater Noida News: Vivo company will invest Rs 1100 crore in Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:52 PM
bookmark
  Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा उद्यमियों के लिए पहली पसंद बना हुआ है। बाहर से आई विभिन्न कंपनियां यहां निवेश करना चाहती हैं। ग्रेटर नोएडा में विवो कंपनी 1,100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिसकी परियोजनाओं की पूर्ण होने के बाद 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण होगा। इस साल विवो कंपनी भारत में बने 10 लाख मोबाइल फोन का निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है।

Greater Noida News :

  पहले चरण के रूप में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश विवो कंपनी द्वारा पिछले साल पहली खेप सऊदी अरबिया और थाईलैंड में भेजी गई थी। इस साल के अंत तक कंपनी 7,500 करोड़ के निवेश के पहले चरण के रूप में 3,500 करोड़ रुपये को पूरा करेगी। जिसमें 2,400 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर चुकी है। देश की कंपनियों का राजस्व चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान आधा रह सकता है। 19-21 फीसदी तक बढ़ सकता है कंपनियों का राजस्व रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इस दौरान  दूसरी  कंपनियों के राजस्व में 10-12 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जो 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 22.8% की बढ़ोतरी की तुलना में 10 फीसदी कम रह सकती है। क्रिसिल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में इन कंपनियों का राजस्व 19-21 फीसदी तक बढ़ सकता है। जो 2021-22 के पूरे साल में 27 फीसदी की दर से बढ़ा था। इनके परिचालन मार्जिन में तीन फीसदी की गिरावट आ सकती है। क्रिसिल ने 47 सेक्टर की कुल 300 कंपनियों की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है। कमोडिटी और निर्यात केंद्रित क्षेत्रों जैसे टेक्सटाइल्स, जेम्स एवं जूलरी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी वाली सेवाओं के राजस्व में गिरावट आएगी।

Exclusive : विपक्षी एकता की मुहिम के बीच भाजपा नेता ने नीतीश को बनाया ‘PM’

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : तमंचे के साथ शातिर बदमाश पकड़ा

Screenshot 2023 04 14 140848
Greater Noida News : Vicious miscreant caught with pistol
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:36 PM
bookmark
Greater Noida News :  थाना बादलपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था।

Greater Noida News :

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गस्त के दौरान दुर्रायी गांव के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दीपक पूनिया पुत्र राजेंद्र पुनिया निवासी मेरठ को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी दीपक पूनिया पर छेड़छाड़ सहित कई मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Greater Noida News : प्रीपेड मीटर के भुगतान के नाम पर एक करोड़ की ठगी