By : Anuradha Audichya, 12 July, Delhi
कर्नाटक में अपनी ब्यानबाजी के चलते सांसदी और अपना सरकारी आवास खो चुके Rahul Gandhi अब जल्द ही अपने नये घर में शिफ्ट होने जा रहें हैं। बताया यह भी जा रहा है कि उनका यह नया घर पूर्व एवं दिवंगत Congress नेता व Delhi की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का आवास रह चुका है।
Rahul Gandhi
24 मार्च को लोकसभा सचिवालय के द्वारा हुई कार्यवाही एवं 27 मार्च को बंगला खाली करने के नोटिस के बाद से ही Rahul Gandhi ने इस फैसले पर अमल किया। इसके बाद वे अपनी माँ Sonia Gandhi के साथ 10 जनपथ वाले बंगले में शिफ्ट हुए थे।
शीला दीक्षित का आवास रह चुका है राहुल का नया बंगला
बी-2 निजामुद्दीन ईस्ट की पहली मंजिल पर मौजूद राहुल का यह नया आवास पहले congress की दिग्गज और दिवंगत नेता शीला दीक्षित का रह चुका है। वे यहाँ 1991 से लेकर 1998 तक और उसके बाद 2015 से निरंतर इसी आवास में रह रहीं थीं। उनके निधन के बाद उनके बेटे संदीप दीक्षित यहाँ रह रहे थे। हालांकि अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने परिचित लोगों को यह अनौपचारिक सूचना दी थी कि वे अब बी -2 से ए -5 में शिफ्ट हो चुके हैं।
किस बयान ने छीना था Rahul Gandhi का पद और सरकारी बंगला?
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में राहुल गाँधी द्वारा दिया गया एक बयान उन पर भारी पढ़ गया। एक रैली को सम्बोधित करने के दौरान उन्होंने कहा, “आखिर सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है?” इसके बाद ही BJP के एक विधायक पूर्णेश मोदी ने Rahul Gandhi पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके चलते उन्हें 23 मार्च को सूरत की निचली अदालत में दोषी करार दिया गया।
Rahul Gandhi : बीजेपी दिन रात जप रही राहुल गांधी का नाम !!
#rahulgandhi #congress #modi #delhi #chetnamanch #bignews #politics