Noida News : नोएडा से एक बार फिर मुठभेड़ का ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम द्वारा सेक्टर 58 के विशनपुरा मंडी के पास चेकिंग की जा रही थी। जब पुलिस टीम को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की जिससे उनकी मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होकर गिर गई।
अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग
अपने को पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान शकील पुत्र शाहबुद्दीन निवासी संजय कैंप झुग्गी, त्रिलोकपुरी, दिल्ली के रूप में हुई। वहीं, पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान फरीद पुत्र मटरू खान निवासी ग्राम बलाउली, जिला अलीगढ़, हाल निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली के रूप में हुई।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल अभियुक्त को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा, उनके पास से लूट और चोरी के कुल पांच मोबाइल फोन तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। बरामद मोबाइल फोन में से एक मोटोरोला ब्रांड का फोन था, जिससे संबंधित मामला थाना सेक्टर 58 में मु0अ0सं0 109/25 धारा 304(2) बीएनएस के तहत दर्ज है। साथ ही, बरामद मोटरसाइकिल को लेकर ई-पुलिस स्टेशन एमबी थेफ्ट, दिल्ली में एफआईआर संख्या 007215 पहले से ही पंजीकृत है। Noida News
नोएडा में ब्लूटूथ से हो रही थी नकल, कक्ष निरीक्षक ने किया पर्दाफाश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।