Cheating: नोएडा में 2 मार्च से 18 मार्च तक आरपीएफ कांस्टेबल की परिक्षा आयोजित हो रही है। इसी बीच परिक्षा में नकल(Cheating) करने का मामला सामने आया है। नकल(Cheating) भी ऐसी की सुन कर हो जायेंगे हैरान, छात्रों को ब्लूटूथ डिवाइस द्वारा नकल कराई जा रही थी। हालंकि नोएडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
सेक्टर 62 में हो रही थी नकल(Cheating)
नोएडा पुलिश ने 10 मार्च को लिखित परिक्षा में इलेक्ट्रॉनिक व अन्य उपकरणों की मदद से नकल(Cheating) कराने वाले आरोपियों को गिरफतार किया है। यह कार्रवाई थाना सेक्टर-58 द्वारा की गई थी। दरअसल आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परिक्षा आईओन डिजेटल जोन में हो रही थी, वहां से परीक्षार्थी आजाद औऱ सहयोग करने वाली ब्रीक्स कंपनी के अर्जुन डागर नामक कर्मचारी को गिरफतार किया है। उनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गए है।
कक्ष निरिक्षक को हुआ था शक
आरपीएफ की परिक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक सेक्टर 62 में आईडीजेड-2 सेंटर में हो रही थी। 7 मार्च को हो रही परिक्षा के दौरान परिक्षार्थी फ्लोर 5 के लैब के ए-5 में परिक्षा देने गया था। उसनें अपनी बेंच के नीचे एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेटअप किया था और कान में ब्लूटूथ लगाकर उत्तर सुन रहा था।
कक्ष निरिक्षक छत्रपाल क इसपर संदेह हुआ और उन्होनें मौके पर मौजूद स्टाफ वी.के.शर्मा, आदित्य चौधरी और आशिष रस्तोगी के साथ मिल कर तालाशी ली तब उन्हें आजाद के पास ब्लूटूथ डिवाइस और बेंच के नीचे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिला। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके भाई असलम नें राहुल जो मेरठ निवासी है औऱ पंकज जो मुजफ्फरनगर में रहता है उन दोनो से संपर्क किया था जो परिक्षा में पास करने में मदद करेंगे।
4 लाख में हुआ था सौदा तय
नकल(Cheating) कराने के लिए 4 लाख का सौदा हुआ था जिसमें से 50 हज़ार रुपयें एडवांस दे दिए थे। राहुल और पंकज ने यह व्यवस्था सुमित(निवासी बागपत) के जरिए की थी। सुमित नें अपने ही गांव के अर्जुन डागर से संपर्क किया था। अर्जुन आईडीजेड-2 सेंटर में काम करता था और पैसे लेकर परिक्षार्थियों को नकल(Cheating) कराके पास कराने में मदद करता था। उसनें 7वीं मंजील के ए-7 लैब के बाथरूम में ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखी और उसी का इस्तेमाल आजाद नें इग्जाम के दौरान किया था।
हालेंकि आजाद को उत्तर कौन दे रहा था यह औजाद न बता सका। थाना सैक्टर-58 गौतमबुद्ध में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इस पूरे गिरोह के बारे में जांच कर रही है और आरोपियों की तालाश में लगी हुई है।Cheating:
गाजियाबाद के प्रसिद्ध बाजार का नाम बन गया इतिहास, अब रखा नया नाम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।