Dadri : दादरी । थाना जारचा क्षेत्र के कस्बा जारचा में एक विवाहिता का शव दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। महिला के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना जारचा के प्रभारी श्रीपाल सिंह ने बताया कि धौलाना (हापुड़) निवासी अरुणा (26 वर्ष) की शादी जारचा निवासी राहुल से करीब 2 वर्ष पहले हुई थी ।
अरूणा के पिता का आरोप है कि उसका दामाद तथा लड़की का ससुर, सास, ननंद, देवर उसके साथ किसी ना किसी बात को लेकर मारपीट व झगड़ा करते थे और दहेज की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी न करने के चलते सभी ने मिलकर साजिश रचकर उनकी बेटी को गेट के ऊपर बने रोशनदान में रस्सी डालकर फंदे से लटकाकर मार डाला। मृतका के पिता ने उसके पति राहुल, ससुर, मूलचंद, सास, ननंद तथा देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।