आंदोलनकारी किसानों को सपा ने दिया समर्थन
दादरी(चेतना मंच)। एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के किसानों की समान मुआवजे एवं समान रोजगार की मांग को लेकर किसान सेवा उत्थान…
चेतना मंच | September 7, 2021 10:16 AM
दादरी(चेतना मंच)। एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के किसानों की समान मुआवजे एवं समान रोजगार की मांग को लेकर किसान सेवा उत्थान समिति द्वारा कल एनटीपीसी पर दिए गए धरना में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान के नेतृत्व में पहुंचे और किसानों की मांगों को समर्थन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि आज देश भर में किसान ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन संवेदनहीन सरकार पूजीपतियों के दबाब में अन्नदाताओं का शोषण कर रही है और उनके हकों की आवाज को दबा रही है। सरकार के जुल्म से त्रस्त हो देश का किसान खेती किसानी बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है और सरकार उनकी बात सुनने के बजाय उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी क्षेत्र के किसानों के हक के लिए किसान सेवा उत्थान समिति द्वारा जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसका समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है और किसानों के हकों के लिए अंजाम तक संघर्ष करेगी। इस मौके पर बीर सिंह यादव, फकीरचंद नागर, राजकुमार भाटी, कृशान्त भाटी, जगबीर नंबरदार, सुधीर तोमर, सुधीर भाटी, मेहंदी हसन, अजय चौधरी, संजय यादव, कुलदीप भाटी, विजेंद्र चौहान, पंडित दीनदयाल शर्मा, अमित भाटी, सतीश यादव, विकास तौंगड़, अमन नागर, नीरज भाटी एडवोकेट, गजेन्द्र भाटी, गब्बर राणा, रविन्द्र राठी, कपिल भाटी आदि मौजूद रहे।