दादरी (चेतना मंच)। थाना बादलपुर क्षेत्र के खेड़ा धर्मपुरा रेलवे कट पर आज एक युवक का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि या तो युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या वह ट्रेन के नीचे आ गया। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी।
थाना बादलपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ा धर्मपुरा रेलवे लाइन पर रेल से कटकर एक (30 वर्षीय) युवक की मौत हो गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। उसके पास से कोई ऐसा कागजात भी नहीं मिले जिससे उसकी पहचान हो सके।