Sunday, 20 April 2025

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दादरी (चेतना मंच)। थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो…

दादरी (चेतना मंच)। थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना बादलपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन के नीचे आकर कट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान मनोज कुमार (20 वर्ष) मूलनिवासी बुलंदशहर हाल पता छपरौला चरणी बिहार के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 पुलिस पता लगा रही है कि युवक ने खुद आत्महत्या की है या फिर रेलवे लाइन पार करते समय वह रेल के नीचे आ गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post