Friday, 3 January 2025

Dankaur News : हमारी शिक्षा प्रणाली में हुए क्रांतिकारी सुधार: मनीष वर्मा

Dankaur NewsL  गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित ‘अभिनव पर्व’ का उदघाटन…

Dankaur News : हमारी शिक्षा प्रणाली में हुए क्रांतिकारी सुधार: मनीष वर्मा

Dankaur NewsL  गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित ‘अभिनव पर्व’ का उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शिक्षकों द्वारा टी.एल.एम. के माध्यम से किए गए शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर में शैक्षिक मेले/अभिनव पर्व का आयोजन किया गया।

Dankaur News

अभिनव पर्व का डीएम मनीष कुमार वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अभिनव पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत वर्षों में हमारी शिक्षा प्रणाली में काफी क्रांतिकारी सुधार हुए हैं, यह हमारे देश को आगे बढ़ाने और देश को मजबूत बनाने में बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों का बहुत ही अहम योगदान होता है और बच्चे शिक्षकों को अपना आदर्श मानते हैं। इसलिए शिक्षक भी निर्धारित समय पर अपने-अपने स्कूलों में उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि बच्चों में अनुशासन के प्रति एक अच्छा संदेश जाता रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों का मन एक कोरे कागज की तरह होता है उस पर अध्यापक जो चाहे लिख सकते हैं, इसलिए अध्यापक बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाएं और उनकों भविष्य में कामयाब व्यक्ति बनने के सपने दिखाएं तथा उनके सपनों को साकार करने के लिए उनको एक सही मार्गदर्शन देते रहेंगी।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं/निजी संस्थान के उत्कृष्ट शैक्षिक नवाचारों की प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा किए गए शैक्षिक नवाचार की सराहना की गई।

इस दौरान विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्र छात्राएं शैक्षिक मेले के पर्व पर उपस्थित रहे, जिनके द्वारा मिशन शक्ति, सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, निपुण भारत आदि विषयों पर आधारित सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर के प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि आयोजित होने वाले अभिनव पर्व के अवसर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिकता विद्यालय के लगभग 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एश्वर्या लक्ष्मी, उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रचानाचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकायें तथा डायट कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post